बुकर टी का नाम प्रोफेशनल रैसलिंग लैजेंड्स की लिस्ट में काफी ऊपर लिया जाता है। बुकर टी ने अपने करियर के दौरान WCW, WWE, TNA में बहुत नाम कमाया। वो कभी-कभी टीवी पर रॉ के दौरान कमेंट्री करते हुए भी दिख जाते हैं। 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन बुकर टी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने WCW दौर के दुश्मन गोल्डबर्ग को मैच के लिए चैलेंज किया है। बुकर टी ने एक जिम में प्रोमो करते हुए गोल्डबर्ग को मैच के लिए चुनौती दी और रैसलमेनिया से पहले गोल्डबर्ग से हुए 'झगड़े' के बारे में जानकारी दी। टी ने कहा, "रैसलमेनिया से पहले मेरा गोल्डबर्ग के साथ विवाद हुआ था, जब मैं अपने होवरबोर्ड (बैटरी से चलने वाली 2 पहियों की एक तरह की साइकिल) पर जा रहा था। गोल्डबर्ग ने मुझे कहा था कि मैं अच्छी शेप में नहीं हूं। गोल्डबर्ग को बताना चाहता हूं कि मैं रोजाना जिम में जाकर एक्सरसाइज़ करता हूं।" "WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के लिए बुकर टी और गोल्डबर्ग के बीच एक मैच बुक कर सकती है। ये WCW के जमाने का रीमैच होगा, जिसमें मैंने गोल्डबर्ग को मात दी थी।" .@BookerT5x has challenged @Goldberg to a "#WCW rematch", suggesting #GreatestRoyalRumble or #WrestleMania as the location?! Will Bill respond? @EBischoff pic.twitter.com/7oKM4bDYYh — Anthony G. Maurizio (@antmaurizio) April 21, 2018 इसके अलावा बुकर टी ने कहा कि गोल्डबर्ग से रैसलमेनिया 35 में मैच लड़ने के लिए भी तैयार हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी का प्रोमो देखकर काफी अच्छा लगा। इस प्रोमो को सीरियस नहीं कहा जा सकता, वो शायद सिर्फ गोल्डबर्ग को ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि वो अब भी काफी अच्छी शेप में हैं और मैच भी लड़ सकते हैं। गोल्डबर्ग ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "ये वीडियो काफी मजाकिया थी" Hilarious ?? https://t.co/IGRzs8g6G6 — Bill Goldberg (@Goldberg) April 21, 2018 बुकर टी को रैसलिंग इतिहास के बड़े लैजेंड्स में से एक माना जाता है। उन्होंने WCW, WWE, TNA में ढेर सारी चैंपियनशिप अपने नाम की।