ब्रॉक लैसनर के ड्रग टेस्ट में फेल होने पर उन्हें कड़ी सज़ा देता: बुकर टी

WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने अपने पोडकास्ट में कहा कि ब्रॉक लैसनर ने मार्क हंट के खिलाफ UFC फाइट में जो कुछ भी किया, उन्हें उसके लिए सजा मिलनी चाहिए। बुकर टी ने कहा कि ब्रॉक लैसनर को जो भी सजा मिली, वो काफी नहीं थी। UFC 200 में मार्क हंट के खिलाफ फाइट के पास ब्रॉक लैसनर 2 ड्रग टेस्ट में फेल पाए गए। ब्रॉक पर प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का आरोप लगा। इसके बाद ब्रॉक लैसनर पर 2 लाख 40 हजार डॉलर का जुर्माना लगा और उन्हें 1 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया। ब्रॉक लैसनर को UFC 200 का हिस्सा बनने के लिए 2.5 मिलियन डॉलर की राशि दी गई थी। उसे ध्यान में रखते हुए लैसनर पर लगा जुर्माना कुल मिली राशि का केवल 10 प्रतिशत है, जिसकी काफी आलोचना हुई। ब्रॉक लैसनर जैसे शख्स के लिए ये जुर्माना बहुत ही कम है। बुकर टी का मानना है कि ब्रॉक लैसनर का 2 बार ड्रग टेस्ट में फेल होना बहुत बड़ा मुद्दा है और उन पर सिर्फ 2 लाख 50 हजार डॉलर का बैन लगाना और 1 साल के बैन कर देना ही काफी नहीं है। अपने ऑनलाइन पोडकास्ट Heated Conversations पर पूर्व WWE लैजेंड बुकर टी ने कहा कि वो ब्रॉक लैसनर की मैच फीस का आधा मार्क हंट को दे देते और उन्हें सस्पेंड कर देते। बुकर टी ऐसा इसलिए करते कि लैसनर को मिली कम सजा की वजह से दूसरे रैसलरों में गुस्सा ना हो। ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और वो अकेले अपने दम पर एरिना में दर्शकों को ला सकते हैं। फिलहाल उनके पास WWE का सबसे बढ़िया कॉन्ट्रैक्ट है और वो सबसे अमीर स्टार्स में से एक हैं। UFC द्वारा लगाए गए 1 साल के बैन के बाद भी ब्रॉक लैसनर WWE में अपना जलवा बिखेरते रहेंगे। ब्रॉक लैसनर एक बिजनेसमैन की तरह हैं। कोई भी उनके बारे में क्या सोचता है, इस बात से लैसनर को जरा भी फर्क नहीं पड़ता।