Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को हराकर अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था। इस नतीजे ने कई फैंस को चौंका कर रख दिया था लेकिन दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने WWE के फैसले को सही बताया है। बता दें, बुकर टी ने अपने The Hall of Fame पॉडकास्ट पर इस मैच के बारे में बात की।𝑼𝒏𝒅𝒆𝒏𝒊𝒂𝒃𝒍𝒆@AvRKBRODAMN!Cody Rhodes Vs Roman Reigns match has more dislikes. THE HEAT IS REAL...........63DAMN!Cody Rhodes Vs Roman Reigns match has more dislikes. THE HEAT IS REAL🔥........... https://t.co/VR75o1SPCRबुकर टी ने कहा कि बेबीफेस चैंपियन को बुक करना काफी मुश्किल काम है और कोडी रोड्स का Wrestlemania 39 में चैंपियन नहीं बनना बिल्कुल सही फैसला था। बुकर टी ने इस दौरान कहा-"वर्तमान परिस्थिति में फैंस आपके खिलाफ होने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाएंगे। आप फैंस के इमोशन को ध्यान में रखकर मैचों का नतीजा नहीं बुक कर सकते हैं। मेरे लिए, अगर मैं फैन हूं और कोडी रोड्स बाहर आते हैं तो मैं उन्हें चीयर करूंगा। अगर वो हारते हैं तो मैं उन्हें और भी ज्यादा चीयर करूंगा।"रोमन रेंस के दुश्मन कोडी रोड्स जल्द ही WWE में अपने फ्यूचर को लेकर अपडेट दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने WrestleMania 39 में मिली हार के बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया और इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने कहा कि वो जल्द ही WWE में अपने फ्यूचर को लेकर बड़ा अपडेट देने वाले हैं। कोडी रोड्स ने अपने इस पोस्ट में लिखा-"एक लंबा हफ्ता। WrestleMania में मेरे मैच का नतीजा उम्मीद के मुताबिक नहीं आया और मुझे पता है कि कई फैंस भी इससे दुखी हैं। मुझे बहाना बनाना नहीं आता है। मुझे हार मिली थी। आपको बता दूं, मैंने WrestleMania 39 तक के अपने सफर का काफी आनंद लिया था और आगे Raw तक।"अपनी पत्नी ब्रांडी रोड्स, ट्रिपल एच, मैकमैहन फैमिली जैसे कई लोगों को धन्यवाद देने के बाद कोडी रोड्स ने कहा-"WrestleMania वीकेंड में हुए शोज को करीब 2 लाख लोगों ने अटैंड किया। मैं आपका चैंपियन बनना चाहता हूं। इस हफ्ते Raw में मैं WWE में अपने फ्यूचर और अगले कदम के बारे में बात करूंगा।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।