WWE दिग्गज ने Vince McMahon को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान, तारीफों के बांधे पुल

Neeraj
हाल ही में विंस मैकमैहन ने लिया है रिटायरमेंट
हाल ही में विंस मैकमैहन ने लिया है रिटायरमेंट

Vince McMahon: WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने रेसलिंग बिजनेस से विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के रिटायरमेंट लेने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पूर्व चेयरमैन और CEO ने ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। The Hall of Fame पोडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में बात करते हुए बुकर टी ने कहा है कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी। बुकर ने कहा,

Ad
"मैंने ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी। मुझे लगा था कि विंस मैकमैहन कम से कम 80 की उम्र तक काम करेंगे। यह वैसा ही था, जैसा कि रेसलर्स 20 साल का रन लेना चाहते हैं। मैं सार्वजनिक रूप से विंस मैकमैहन को धन्यवाद कहना चाहूंगा। मैं उन्हें धन्यवाद कहूंगा क्योंकि उन्होंने मेरा ख्याल रखा, मुझे नौकरी दी और मेरे परिवार का ख्याल रखा। उन्होंने हमेशा मुझे सही परिस्थिति में रखा। हमेशा मुझे इज्जत दी और उन्होंने इस बिजनेस को जो दिया, उसके लिए तमाम लोग उन्हें हमेशा के लिए याद रखने वाले हैं।"

youtube-cover
Ad

बुकर टी को उम्मीद है कि WWE से रिटायरमेंट का लुत्फ ले रहे होंगे विंस मैकमैहन

80 के दशक में अपने पिता से कंपनी खरीदने के बाद विंस ने WWE को पूरे विश्व में मशहूर किया। उन्होंने WrestleMania और SummerSlam जैसे बड़े इवेंट्स बनाए। साथ ही द अंडरटेकर और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे सुपरस्टार्स को भी बनाया। बुकर टी ने कहा कि अधिकांश लोग इस बात से खुश हैं कि विंस रिटायर हुए हैं और अब लोग चाहते हैं कि वह इसका लुत्फ उठाएं। बुकर ने कहा,

"मुझे पता है कि बहुत सारे लोग विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट का जश्न मना रहे हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह भी अपनी रिटायरमेंट का जश्न मना रहे होंगे। वह यह कह रहे हों कि देखो 'मैंने क्या बनाया है।' सवाल यह है कि विंस के बिना क्या होने वाला है। फिलहाल यही वास्तविक सवाल है।"
Ad

मिस्टर मैकमैहन को प्रोफेशनल रेसलिंग इंडस्ट्री के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा और उनके योगदानों को कोई भुला नहीं पाएगा। इसके अलावा उन्हें रेसलिंग के सबसे अच्छे हील्स में से भी एक माना जाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications