WWE ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी रॉ के कमेंट्री डेस्क पर डेविड ओटुंगा की जगह लेंगे।
हाल में हुए सुपरस्टार शेक अप के बाद न सिर्फ दोनों ब्रैंड के सुपरस्टार्स का तबादला हुआ, बल्कि कमेंट्री टीम में भी बदलाव देखने को मिले। बायरन सैक्सटन को स्मैकडाउन लाइव का कमेंटेटर बनाया गया, तो डेविड ओटुंगा अब रॉ कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि डेविड ओटुंगा को रॉ में जाने से पहले कुछ समय का इंतज़ार करना होगा, क्योंकि WWE ने इस बात का ऐलान किया कि वो कैटरीना फिल्म की शूटिंग के कारण 6 हफ्तों के लिए WWE प्रोग्रामिंग को मिस करेंगे। WWE ने अपने बयान में लिखा, "डेविड ओटुंगा की जगह बुकर टी कुछ समय के लिए रॉ में कमेंट्री करते हुए नज़र आएंगे। डेविड को अपनी फिल्म कैटरीना की शूटिंग के लिए 6 हफ्तों तक WWE प्रोगामिंग से ब्रेक लेंगा होगा।" उनके रिपलेसमेंट के तौर पर 5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन बुकर टी को चुना गया, जोकि लगातार पीपीवी के प्री शो पैनल में नज़र आते हैं। बुकर टी रॉ के पहले एक्सक्लूजिव पीपीवी पेबैक के बिल्ड अप के लिए कोरी ग्रेवेस आर माइकल कोल के साथ रॉ में नज़र आएंगे। बुकर टी आखिरी बार कमेंट्री करते हुए जनवरी 2016 में स्मैकडाउन के एपिसोड में नज़र आए थे। बुकर टी अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे और WWE यूनिवर्स पूर्व चैम्पियन को देखकर काफी खशी होगी। Published 15 Apr 2017, 13:06 ISTBREAKING: @BookerT5x will join @MichaelCole and @WWEGraves on the #RAW announce team for the next six weeks! More: https://t.co/x1EFTvswqt pic.twitter.com/orEXHxQ8re
— WWE (@WWE) 14 April 2017