Freddie Prinze Junior: WWE की क्रिएटिव टीम के पूर्व सदस्य और एक्टर फ्रेडी प्रिंस जूनियर (Freddie Prinze Junior) ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड को लेकर अपनी बात रखी। द ब्लडलाइन (The Bloodline) की बुकिंग को लेकर उन्होंने अपना बयान दिया और नाराजगी जताई। The Bloodline में मौजूद सभी सदस्य इस समय अच्छा काम कर रहे हैं। जे उसो और सैमी ज़ेन के बीच इस समय चीजें सही नहीं चल रही है। दोनों के बीच पिछले हफ्ते भी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में मनमुटाव देखने को मिला था। बैकस्टेज जे उसो ने कहा कि वो रोमन रेंस के दुश्मन लोगन पॉल को भी संभालेंगे। इसी बीच सैमी ने कहा कि रोमन रेंस ने उन्हें लोगन पॉल से दूर रहने के लिए कहा था। इसके बाद जे उसो गुस्सा होकर चले गए।WWE SmackDown में The Bloodline की बुकिंग को लेकर दिग्गज का बयानWrestling With Freddie पॉडकास्ट पर बात करते हुए फ्रेडी प्रिंस ने कहा,मुझे सैगमेंट में सैमी ज़ेन का पार्ट अच्छा लगा। जे उसो का पार्ट भी सही थी। कंपनी ने सैमी को यहां से अगले हफ्ते का मोमेंटम दे दिया। लोगन पॉल को वहां पर होना चाहिए था। मुझे लगता है कि वो पॉल को भूल गए। सैमी आराम से लोगन को हैंडल कर सकते हैं। वो बहुत ही खास इस समय लग रहे हैं। जे को जब आप गलत दिखाना चाहते हो तो वो लग नहीं रहे हैं। मुझे लगता है कि ये बुकिंग ही गलत तरह से की गई थी। जे ने लोगन पॉल को कमजोर दिखाया। WWE को ये गलती नहीं करनी चाहिए थी। View this post on Instagram Instagram PostThe Bloodline को रोमन रेंस लीड कर रहे हैं। सैमी और जे उसो के बीच कोई ना कोई स्टोरीलाइन कंपनी द्वारा शुरू की जा रही है। आगे जाकर कुछ नया फैंस को देखने को मिल सकता है। जे उसो का गुस्सा हर हफ्ते बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में वो सैमी के ऊपर अटैक भी कर सकते हैं। ऐसा होगा तो फिर फैंस को बहुत मजा आएगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।