पिछले कुछ सालों से हम देखते आए कि रोड टू रैसलमेनिया में कई अलग तरह से बदलाव आते है, जिसकी हमे उम्मीद होती है। फरवरी में पे-पर-व्यू के साथ मेनिया पर अच्छी या खराब चीजें हो सकती है।
कभी-कभी इसमे बहुत उत्साह नज़र आता है, लेकिन जरुरी नही कि ऐसा हर बार हो, देखना होगा कि क्या इस बार #CancelWWENetwork एक बार फिर ट्रेंड करेगा।
इसके अलावा आइए ये सुनिश्चित करते हैं कि इस कार्ड पर होने वाले मैच की घोषणा की गई और उनकी शुरुआत भी हो गई है। इन सब के बाद फास्टलेन और रैसलमेनिया के बीच सिर्फ 4 हफ्ते का समय है।
आइए बात करते है उन मैचे की जो फास्टलेन पर होने के बाद रैसलमेनिया तक लीड करेंगे।
#1 गैलोस और एंडरसन Vs एंजो और बिग कैश
1 / 5
NEXT