#3 बेली Vs शार्लेट
मंडे नाइट रॉ पर बेली का टाइटल जीतना सबसे शानदार पल था, लेकिन बेल्ट के साथ उनका सफर छोटा रहा। शार्लेट हमेशा से पे-पर-व्यू जीतती आई है तो उनका यहा जीतना सही नही होगा। फैंस ऐसी स्टोरी चाहते है जिससे कि खेल शानदार हो फिर चाहे साल के सबसे शो पर क्वीन टाइटल जीते या न जीते। एक बार फिर डाना की मदद से शार्लेट बेल्ट जीतती है, इसके बाद साशा और नाया जैक्स एक-एक के रुप में आकर सभी एक दूसरे को घूरते आ गई। इससे यह सुनिश्चित होता है कि हम फैटल फोर-वे मैच के लिए अफवाह मिली, और देखा जाय तो यह बुरा आइडिया नही है कि जब चार वुमेन टेबल पर कुछ अलग चीजे ला सकती है।
Edited by Staff Editor