इस हफ्ते रॉ न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुई। शो के दौरान 24/7 चैंपियनशिप को दो बार डिफेंड किया गया । इसमें NBA के स्टार एन्स कनेटर ने सबको हैरान करते हुए आर-ट्रुथ को हराकर 24/7 चैंपियनशिप अपने नाम की। हालांकि उनका टाइटल रन ज्यादा देर तक नहीं चल सका और उन्हें फिर से शो में ही आर-ट्रुथ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। .@EnesKanter of the Celtics won the 24/7 Championship and then lost it to R-Truth at MSG 😂 #Raw pic.twitter.com/zSx6chZOvQ— Randy Cruz (@randyjcruz) September 9, 2019गौरतलब है कि ये सैगमेंट रॉ से पहले मेन इवेंट के लिए रिकॉर्ड किया गया था। इस सैगमेंट में NBA के स्टार एन्स कनेटर ने आर-ट्रुथ को हराकर पहली बार चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की थी। टाइटल अपने नाम करने के बाद जब वो अपनी जीत को सैलिब्रेट कर रहे थे, तभी ट्रुथ ने उन्हें रोलअप कर के थ्री काउंट करा लिया और अपने टाइटल को वापस जीत लिया। ये भी पढ़े: सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के इस हफ्ते Raw में ना होने का कारण सामने आया आपको बता दें कि 20 मई 2019 को महान रेसलर और डब्लू डब्लू ई (WWE) हॉल ऑफ़ फेमर मिक फोली ने 24/7 चैंपियनशिप बेल्ट को पहली बार फैंस के सामने रखा था। जिसके बाद रॉबर्ट रूड को हराकर पहली बार आर-ट्रुथ ने बेल्ट अपने नाम की थी और वो इस बेल्ट को पहली बार जीतने वाले सुपरस्टार बने थे। I’m the FUTURE @WWE pic.twitter.com/IBJy1OiUz5— Enes Kanter (@EnesKanter) September 10, 2019तब से लेकर वो अभी तक 15 बार इस बेल्ट को अपने नाम कर चुके हैं। मगर हर बार वो टाइटल बेल्ट वापस जीतने में सफल रहे हैं। इस दौरान कई अन्य सुपरस्टार्स भी इस बेल्ट को जीत चुके हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में इस किस तरह से इस टाइटल के फ्यूड को बुक करता है WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं