मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव शो ऑहियो के टोलेडो से आयोजित हुआ और ये शो बेहद रोमांचक था। मनी इन द बैंक में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ लास्ट मैन स्टेडिंग मैच में जीत दर्ज करने के बाद यहां पर स्टाइल्स के WWE चैंपियनशिप को चुनौती देने के लिए जनरल मैनेजर, पेज ने गौंटलेट मैच की घोषणा की।
WWE के बी ब्रैंड ने हमे एक शानदार शो देखने दिया जिसमें बड़े स्टार्स और बेहद दिलचस्प सैगमेंट्स थे। लेकिन उसके बावजूद शो में कुछ गलतियां थी जिसे नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता।
#3 बैकी लिंच के कपड़ों में दिक्कत
मनी इन द बैंक पीपीवी में बैकी लिंच, ब्रीफकेस जीतने के बेहद करीब थी लेकिन उनसे ये मौका एलेक्सा ब्लिस ने छीन लिया। इसके बाद लिंच वापस स्मैकडाउन में द आइकोनिक्स के खिलाफ अपने फिउड के लिए लौट आई। इस हफ्ते पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन का सामना बिली के से हुआ लेकिन उसके पहले उन्हें एक समस्या से झूझना पड़ा जिसमे उनका जैकेट नहीं उतर रहा था।
रैंप पर बढ़ते हुए लिंच ने कोट के बटन खोलने की कोशिश की लेकिन उसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली लेकिन जब वो रिंग में पहुंची तब बटन खुलें। इन सब के बावजूद बैकी लिंच ने इस मैच में जीत दर्ज कर ली।
#2 कार्मेला का आत्मविश्वास
एलेक्सा ब्लिस की तरह ही स्मैकडाउन लाइव में कार्मेला ने शो की शुरुआत की और WWE यूनिवर्स के सामने आकर अपने बचपन में उनके अंदर आत्मविश्वास न होने की बात कही।
उन्होंने WWE यूनिवर्स को आईने में देखते हुए "मैला इस मनी" कहने को बोला और फिर उनमें आत्मविश्वास न होने की बात कहकर हंसने लगी।शायद वो यहां कहना चाहती हो कि उनमें आत्मविश्वास की कोई समस्या नहीं थी लेकिन उल्टा कह गयीं।
#1 ल्यूक गैलोज़ सुप्लेक्स नहीं लेना चाहते थे
मनी इन द बैंक पीपीवी में द ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ हारने के बाद ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को इस हफ्ते वापस एक मौका मिला। इस मैच में गैलोज़ को देखकर लगा कि वो 100% इसके लिए तैयार नहीं हैं।
गैलोज़ ने चैंपियन, ल्यूक हार्पर को रिंग के बाहर फेंकने की कोशिश लेकिन उसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली तो हार्पर ने खुद को बाहर फेंक दिया। द ब्लजिन ब्रदर्स ने अपना खिताब तो बचा लिया लेकिन पता नहीं गैलोज़ और एंडरसन टैग टीम डिवीज़न में बने रहेंगे या नहीं।
लेखक: फिलिपा मारी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी