#1 ल्यूक गैलोज़ सुप्लेक्स नहीं लेना चाहते थे
Ad
मनी इन द बैंक पीपीवी में द ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ हारने के बाद ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को इस हफ्ते वापस एक मौका मिला। इस मैच में गैलोज़ को देखकर लगा कि वो 100% इसके लिए तैयार नहीं हैं।
गैलोज़ ने चैंपियन, ल्यूक हार्पर को रिंग के बाहर फेंकने की कोशिश लेकिन उसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली तो हार्पर ने खुद को बाहर फेंक दिया। द ब्लजिन ब्रदर्स ने अपना खिताब तो बचा लिया लेकिन पता नहीं गैलोज़ और एंडरसन टैग टीम डिवीज़न में बने रहेंगे या नहीं।
लेखक: फिलिपा मारी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor