#1 डैश वाइलडर ने अपने पार्टनर पर ही हमला कर दिया
NXT में द रिवाइवल सबसे अच्छी टैग टीम थी लेकिन मुख्य रोस्टर में आने के बाद से डैश वाइलडर और स्कॉट डॉसन को वो मौके नहीं मिले जो उन्हें मिलना चाहिए।
इस हफ्ते डैश वाइलडर और स्कॉट डॉसन का सामना रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले से टैग टीम मैच में हुआ। मैच के बीच मे डैश आयरिश वीप में फंसे हुए थे और एप्रन पर डॉसन थे जो वाइल्डर के कारण रोप्स से गिर गए।
लेखक: फिलिपा मारी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor