इंग्लैंड के लीवरपूल में हुए लाइव इवेंट के दौरान Sky Sports से बातचीत करते हुए ब्रिटिश बॉक्स टोनी बैल्यू ने ट्रिपल एच को लेकर अपने विचार रखे आपको बता दें कि बैल्यू WBC क्रूजरवेट चैंपियन चैंपयिन हैं। हाल ही में उन्होंने 4 मार्च को डेविड हाय के खिलाफ अपने बॉक्सिंग करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। ये बैल्यू के लिए पहली हैवीवेट बाउट (मैच) थी, जिसमें जीत दर्ज करने के बाद वो ब्रिटिश बॉक्सिंग में एक बड़ा नाम बन गए हैं। लीवरपूल के एको एरिना में हुए लाइव इवेंट के दौरान टोनी स्पेशल गेस्ट बैल रिंगर के रूप में मौजूद थे। बैल्यू ने कहा कि वो WWE में आना पसंद करेंगे। 'द बॉम्बर' के नाम से मशहूर टोनी ने ट्रिपल एच के बारे में कहा, "मैं ट्रिपल एच की कमर पर जोर से थप्पड़ मारना चाहता हूं, मुझे वो साउंड बहुत पसंद है। या फिर मैं ट्रिपल एच को स्टोन कोल्ड स्टनर देना चाहूंगा। ट्रिपल एच अपने जमाने के दिग्गज रैसलर रहे हैं"। 34 साल के बैल्यू को लेकर अफवाहें सामने आ रही हैं कि उनके अब सिर्फ 2-3 फाइट लड़ने का ही माद्दा बचा है। ऐसे में अफवाहें हैं कि वो रिटायरमेंट लेने के बाद क्या करेंगे। वो भविष्य में बॉक्सिंग के साथ ही जुड़े रह सकते हैं या फिर WWE के साथ भी काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। भले ही टोनी बैल्यू WWE में आने के बाद फुल टाइम परफॉर्मर बने या नहीं। लेकिन एकाध मौकों पर रॉ या स्मैकडाउन में आकर वो परफॉर्म कर सकते हैं।