WWE सुपरस्टार क्रिस जेरिको ने घोषणा की है कि उनके शो 'टॉक इज़ जेरिको' के आने वाले एपिसोड में बॉक्सिंग लैजेंड माइक टायसन गेस्ट होंगे। जेरिको ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हुए इस बात की जानकारी दी।
गौरतलब है कि माइक टायसन और क्रिस जेरिको इसके पहले भी कई दफा साथ में नज़र आ चुके हैं और जनवरी 2010 के मंडे नाइट रॉ के एक एपिसोड में जेरिको ने टायसन के साथ टीम अप किया था और डी जनरेशन एक्स का सामना किया था। मैच का अंत जेरिको के लिए सही नहीं रहा था वह 'आयरन माइक' से नॉकआउट हो गए थे। साल 2016 में दोनों एक फिर से साथ नज़र आये थे और नाइन लैजेंड्स नाम की एक डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा बने थे। जेरिको ने जैसे ही टायसन के आने की घोषणा की, रैसलिंग फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। बॉक्सिंग और रैसलिंग फैंस इससे बेहद उत्साहित नज़र आये। जेरिको अपने शो में बेहद मज़ेदार एपिसोड लेकर आ रहे हैं और टायसन के आने से शो में एंटरटेनमेंट काफी बढ़ जाएगा। एपिसोड को बुधवार को रिलीज़ किया जाएगा और दोनों ही लैजेंड्स साथ में बातचीत करते हुए नज़र आएंगे। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि जेरिको अपने पॉडकास्ट को बेहद एंटरटेनिंग रखते हैं और टायसन जैसे डायनामिक कैरक्टर के आने से यह जेरिको के पॉडकास्ट का अब तक तक सबसे शानदार एपिसोड हो सकता है। फैंस का उत्साह इस एपिसोड को लेकर चरम पर पहुंच चुका है। टायसन का प्रोफेशनल रैसलिंग से लम्बे समय से नाता रहा है और वह कई बार WWE प्लेटफार्म पर नज़र आ चके हैं। हालांकि इस पॉडकास्ट में रैसलिंग बिज़नेस के बारे में टायसन और जेरिको के बीच काफी कम बातचीत होने की उम्मीद है और हमें बॉक्सिंग लैजेंड की पर्सनल लाइफ और उनके बारे में कुछ फैक्ट्स जानने को मिल सकते हैं।