Create

US चैंपियनशिप टूर्नामेंट का पूरा मैच कार्ड आया सामने

Ankit
7cb15-1514493793-800

WWE स्मैकडाउन में यूएस चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट चल रहा है। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में दो मुकाबले देखने को मिले जबकि अब पूरी तस्वीर इस टूर्नामेंट की साफ हो गई है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 जनवरी को होने वाली रॉयल रंबल पीपीवी में होगा। दिसंबर के महीने में ब्लू ब्रांड का एक्सक्लूसिव पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियन हुआ था। जिसमें पूर्व चैंपियन बैरन कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर और बॉबी रुड के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ रहे थे जिसको डॉल्फ जिंगर ने जीत लिया। वहीं अगली स्मैकडाउन ने डॉल्फ ने फैंस पर अपना गुस्सा निकला और बेल्ट को रिंग में छोड़ कर चले गए। डॉल्फ की इस हरकत के बाद यहीं लगा कि चैंपियनशिप के लिए कुछ नए प्लान सामने आएंगे और वैसा ही स्मैकडाउन के एपिसोड में देखने को मिला। ब्लू ब्रैंड में टूर्नामेंट का आगाज हुआ जिसमें बॉबी रुड ने बैरन कॉर्बिन को हराकर पहला स्टेज पार किया। जिसके बाद जिंदर महल ने टाय डिलिंजर को मात देकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। अब WWE ने अपना पूरा कार्ड सामने रख दिया है। दो सुपरस्टार्स अभी तक आगे के राउंड के लिए जगह पक्की कर चुके है। अब आने वाले स्मैकडाउन में बाकी मैच देखने को मिलेंगे नए साल की पहले शो में फैंस के लिए कई रोमांचक मैच होने वाले है। पुराने दोस्त जैक राइडर और मोजो राउली के बीच मुकाबला होने वाला है, जबकि द न्यू डे के जेवियर वुड्स का मैच एडन इंग्लिश का होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच रॉयल रंबल में होगा। उम्मीद की जा रहा है कि जिंदर महल और बॉबी रुड का फाइनल मैच होगा लेकिन जेवियर वुड्स भी किसी चैंपियन रैसलर से कम नहीं है और उलटफेर करने में वो भी माहीर है।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment