जैसा कि आप जानते हैं डायरेक्टर अयान मुखर्जी की अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र दिसम्बर 2019 में रिलीज़ होने वाली है जिसमें बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनायक अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, और मौनी रॉय हैं। WWE फैन्स के लिए इस फिल्म को लेकर एक अच्छी खबर सामने आयी है। इस फिल्म में WWE रैसलर सौरव गुर्जर भी नजर आने वाले हैं।सौरव गुर्जर प्रोफेशनल किक बॉक्सर हैं जिन्होंने हाल ही में WWE यूनिवर्स के साथ डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। सौरव गुर्जर मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। उनका शुरुआत से ही सपना WWE का हिस्सा बनकर भारत का नाम रोशन करना है। सौरव गुर्जर ने ग्वालियर के वीनस पब्लिक स्कूल में 4 जनवरी 2018 को एक इवेंट के दौरान इंटरव्यू में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बारे में बताया।बॉलीवुड फैन्स को अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का बेसब्री से इंतजार है जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, और मौनी रॉय हैं। अब WWE रैसलर सौरव गुर्जर पर खबरें छाई हुई हैं, जो इस फिल्म में अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। हालाँकि सौरव गुर्जर इससे पहले भी टेलीविज़न इंडस्ट्री में काम कर चुके है। सौरव पौराणिक टीवी शो महाभारत में भीम का किरदार कर चुके है और उसमें वे बहुत सफल भी हुए। मैं ब्रह्मास्त्र में एक विलन का किरदार निभा रहा हूं। फिल्म काफी एक्शन से भरपूर है और मैं अपना रोल बेहतर तरीके से निभाने की कोशिश कर रहा हूं। अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ मेरे पास एक्शन दृश्य हैं।" View this post on Instagram Special day in my life click with Legend India actor Mr Amitabh Bachchan sahab🙏 #bollywood #Brahmastra #nxt #wweindia #wwe A post shared by SauravGurjar (@sauravgurjar) on Aug 1, 2018 at 3:21pm PDTसौरव और बॉलीवुड की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, वहीं सौरव ने दिग्गज एक्टर्स को लेकर अपनी राय सामने रखी।रणबीर बहुत नेकदिल हैं। वह मुझसे पूछते रहते हैं कि कौन मुझे ट्रेनिंग देने में मदद कर रहा है। मुझे श्री अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सौभाग्य मिला हैं। हालांकि, उनके साथ मेरे पहले दृश्य में, मुझे उन्हें पंच करना पड़ा। मैं थोड़ा घबरा गया था। फिर उन्होंने मुझसे मजाकिया अंदाज में कहा, आप एक असली रैसलर हैं, कृपया मेरी नाक मत तोड़िए ’। View this post on Instagram I believe 😄He is a super sweet buddy!! Supaaaa fun working with him!!! Love and respect bro!!!!💪🏻💪🏻💪🏻 #aftershootlife👌 #funtimebuilding #bollywood #ranbirkapoor #sofia #bulgaria #europiangymnasium #workoutroutine A post shared by SauravGurjar (@sauravgurjar) on Mar 11, 2018 at 11:32am PDTहमे उम्मीद हैं ब्रह्मास्त्र दिसंबर 2019 में सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है और सौरव गुर्जर इस फिल्म में भी सफल हो।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं