Brandi Rhodes: पूर्व WWE स्टार ब्रैंडी रोड्स (Brandi Rhodes) ने हाल ही में अपने इन-रिंग रिटर्न को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ब्रैंडी रोड्स ने पिछले साल अपने पति कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ AEW को छोड़ने का फैसला किया था। AEW से दूर होने के बाद से ही वो इन-रिंग एक्शन से दूर है। ऐसे में फैंस उनके इन-रिंग रिटर्न का वेट कर रहे हैं।हाल ही में पूर्व WWE स्टार ब्रैंडी रोड्स ने BARE magazine को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने अपने इन रिंग रिटर्न को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा,"इसे करीब एक साल हो गए हैं। मुझे इस फैसले पर अच्छा लगता है। अभी भी इंडस्ट्री में कई पोजीशन हैं, जो मुझे खुशी दे सकती है। लाइफ लड़ने के लिए थोड़ी कम है और मुझे अभी भी लगता है कि कुछ चीज़ें अभी भी पूरी नहीं हुई है। खासकर हर वो चीज़, जो मैं अभी भी मानसिक और शारीरिक रूप से फैंस के सामने रख सकती हूं। मैं फ्यूचर में किसी जगह पर जरूर अपना योगदान देना चाहूंगी।" View this post on Instagram Instagram PostWWE से जाने के बाद Brandi Rhodes ने अपना नाम बनाया थाब्रैंडी रोड्स WWE में रिंग एनाउंसर के रूप में भी काम कर चुकी हैं। इस दौरान फैंस उन्हें ईडन स्टाइल्स के नाम जानते थे। हालांकि, 2016 में करियर में कुछ अलग करने के लिए उन्होंने अपने पति कोडी रोड्स के साथ WWE को छोड़ने का फैसला किया था। WWE से अलग होने के बाद उन्होंने इंडी सर्किट और AEW में हिस्सा लिया था। इस दौरान वो इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में भी नज़र आई थीं। ऐसे में फैंस उनके इन-रिंग रिटर्न का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।ब्रैंडी रोड्स के पति कोडी रोड्स पहले ही WWE में वापस आ गए हैं। उनके रिटर्न के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्रैंडी रोड्स भी जल्द ही वापसी कर सकती हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE उन्हें किस तरह से वापस लाता है और वो WWE में आने के बाद किस रोल में नज़र आ सकती हैं। उनके रिटर्न से विमेंस डिवीजन को काफी ज्यादा फायदा हो सकता है और फैंस को कई यादगार स्टोरीलाइन भी देखने को मिल सकती है।Meltzer Said What?@MeltzerSaidWhatBrandi Rhodes on leaving wrestling:"It has been about a year. I feel very good about the decision. There was a lot about my position in the industry that took a lot of the joy out of it for me. Life is too short to be fighting so hard and still left feeling unfulfilled."232Brandi Rhodes on leaving wrestling:"It has been about a year. I feel very good about the decision. There was a lot about my position in the industry that took a lot of the joy out of it for me. Life is too short to be fighting so hard and still left feeling unfulfilled." https://t.co/PDvRrAq2heWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।