Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की पत्नी ब्रांडी रोड्स (Brandi Rhodes) ने हाल ही में दोस्तों और परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कोडी के साथ कुछ तस्वीरें साझा की।
WWE सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन भी अपने पति मैट कार्डोना के साथ ब्रांडी का बर्थडे सेलिब्रेट करती नज़र आईं। कोडी कार्डोना के अच्छे दोस्त रहे हैं और दोनों ने कुछ समय के लिए AEW में टीम भी बनाई थी।
इंस्टाग्राम पर ब्रांडी ने एक नाव में अपने भव्य जन्मदिन समारोह के बाद एक संदेश साझा किया।
नौका दिवस? क्यों नहीं? अब तक के सबसे अच्छे दिनों में से एक का छोटा फोटो डंप!!1 नौका, समुद्र तट, पूल, रात का भोजन, हमने बस ये सब कवर किया!
WWE Money in the Bank 2023 में Cody Rhodes का होगा मुकाबला
कोडी रोड्स इस समय WWE में जबरदस्त काम कर रहे हैं। पिछले साल WrestleMania 38 में कोडी ने WWE में धमाकेदार वापसी की थी। सैथ रॉलिंस के साथ उनका मैच हुआ था। मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। रॉलिंस के साथ कुछ महीनों तक उनकी राइवलरी रही थी। इंजरी के कारण फिर उन्हें एक्शन से बाहर होना पड़ा था।
इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच में उन्होंने वापसी की। अंत में गुंथर को एलिमिनेट कर उन्होंने ये मुकाबला जीता। WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए कोडी ने रोमन रेंस को चुनौती पेश की। सभी को लगा था कि कोडी इस बार रेंस की बादशाहत खत्म कर देंगे। रेंस ने सोलो सिकोआ की मदद से कोडी को हराकर अपना टाइटल अंत में रिटेन किया। इसके बाद कोडी की राइवलरी ब्रॉक लैसनर के साथ शुरू हुई। दोनों के बीच अभी तक दो मुकाबले हो चुके हैं। Backlash 2023 में कोडी ने जीत हासिल की थी। वहीं WWE Night of Champions में ब्रॉक लैसनर की जीत हुई थी। इन दोनों के बीच तीसरा मुकाबला SummerSlam 2023 में हो सकता है। Money in the Bank 2023 में भी कोडी रोड्स का डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ बड़ा मुकाबला होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।