इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन का विनाशक रूप देखने को मिला।बैकस्टेज में ब्रॉक लैसनर और केन पर उन्होंने जानलेवा हमला किया। आलम ये रहा कि ब्रॉक लैसनर को इसके बाद एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। ब्रॉक लैसनर और केन को तहस नहस करने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन की पहली प्रतिक्रिया इंस्टाग्राम पर आई हैं। उनका कहना है कि कई बार मेरा गुस्सा मुझे और अच्छा बनाता हैं। जैसे ही ये पोस्ट आया तो फैंस ने कई प्रतिक्रियाएं इसमें दी। Sometimes my temper gets the better of me!!!! #YouWouldntLikeMeWhenImAngry #BringTheWholeFreakingHouseDown #BraunSmash #GetTheseHands A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on Jan 9, 2018 at 2:13pm PST पिछले तीन हफ्तों से लगातार पॉल हेमेन और लैसनर रॉ में आ रहे हैं। हेमेन ने इस हप्ते शानदार प्रोमो देने के बाद सोचा की ब्रॉक लैसनर का हो गया लेकिन वहीं से शुरूआत हुई। तीन हफ्ते पहले रॉ जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने एलान किया था कि रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल केन और स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ब्रॉक लैसनर पिछले साल रैसलमेनिया के बाद से लगातार चैंपियन बने हैं। इस हफ्ते जैसे ही लैसनर रैंप पहुंचे तो केन ने उन पर अटैक कर दिया। इन दोनों की फाइट बैकस्टेज एरिया में पहुंच गई। इस बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन पिक्चर में आए। और दोनों को जमीन पर गिरा दिया। केन को गिराने के बाद उन्होंने टूल से उऩकी चेस्ट में मार दी। ऐसा ही उन्होंने लैसनर के साथ भी किया। इसके बाद हुक को लेकर ऊपर लोहे से बनी दीवार को दोनों के ऊपर गिरा दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना विनाशक रूप दिखाकर वहां से चले गए। मैटल के अंदर ब्रॉक लैसनर और केन पड़े रहे। इसके बाद ब्रॉक लैसनर को मेडिकल विभाग द्वारा वहां से निकाला गया और एंबुलेंस में ले जाया गया। इस दौरान उनके साथ पॉल हेमेन भी मौजूद रहे। अब अगले हफ्ते रॉ में आकर लैसनर इसका बदला जरूर ब्रॉन स्ट्रोमैन से लेंगे। फैंस को इसका इंतजार रहेगा।