रॉ में रोमन रेंस पर स्ट्रोमैन द्वारा अटैक के बाद फैंस ने स्ट्रोमैन की कड़े शब्दों में निंदा की, इतना ही नहीं फैंस ने तो ये भी कह दिया कि स्ट्रोमैन को WWE से इस हरकत के बाद निकाल देना चाहिए। वहीं अब पेटिशन कैंपेन के बाद स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है- I do what I want when I want and your stupid petition won't change that!! #NoOneIsSafe #EveryoneWillFall #YourTearsHydrateMe — Braun Strowman (@BraunStrowman) April 12, 2017 Your yard???? Welcome to my nightmare!!!! #MonsterAmongMen — Braun Strowman (@BraunStrowman) April 11, 2017 आपको बता दे कि इस हफ्ते के रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा रोमन रेंस पर किया गया अटैक काफी सारे फैंस को अच्छा नहीं लगा। एक फैन ने इसी बात की वजह से WWE से ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंपनी से निकालने के लिए Change.org वेबसाइट पर एक पेटिसन डाल दी है, जिसका सैकड़ों फैंस ने समर्थन भी किया है। Change.org दरअसल एक वेबसाइट पर है, जिस पर जाकर कोई भी शख्स किसी भी मुद्दे को लेकर पेटिशन(याचिका) बना सकता है। हालांकि कई बार लोग अजीबोगरीब बातों और मुद्दों को लेकर पेटिशन बना देते हैं, जिसका लोग काफी मजाक उड़ाते हैं। इस याचिका को आप इस फोटो के जरिए देख सकते हैं। रॉ के दौरान रोमन रेंस माइकल कोल को इंटरव्यू दे रहे थे। तभी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर रोमन रेंस को बुरी तरह से मारना शुरु कर दिया। रोमन रेंस को ब्रॉन ने दीवार, शटर, टेबल सब जग देकर मारा। डॉक्टरों द्वारा रोमन रेंस को स्ट्रैचर पर ले जाया जा रहा था, तभी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को स्ट्रैचर समेत सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया। यहां तक एंबुलेस में लेटे हुए रोमन को ज्यादा चोट पहुंचाने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंबुलेंस को ही पलटा दिया। उसके बाद शो में कमेंटेटर्स ने एलान किया कि रोमन रेंस को लोकल मेडिकल सैंटर में ले जाया गया है, उनकी पसलियों और कंधे पर चोट आई है और वो थोड़े समय के लिए रैसलिंग दूर रह सकते हैं। रॉ में रोमन रेंस के खिलाफ की गई हरकत की वजह से शायद उनका कोई फैन काफी नाराज़ हो गया, जिसकी वजह से उन्होंने पेटिशन बना डाली। फैन ने पेटिशन में लिखा की ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी लाइन क्रॉस की है। रॉ में रोमन रेंस को बुरी तरह से पिटवाने के पीछे WWE के 2 कारण हो सकते हैं। पहला ये कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को मॉन्स्टर के रूप में दिखाना, जबकि दूसरा कारण ज्यादा बड़ा है। रोमन रेंस ने अंडरटेकर को रैसलमेनिया में रिटायर किया, जिसकी वजह से उन्हें फैंस की हीट का सामना करना पड़ा रहा है। शायद इस कारण से WWE ने ऐसा करवाया हो।