यह मानना काफी मुश्किल है कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार जाएंगे। काफी सारे WWE फैंस को भी ऐसे लगता है लेकिन उनके अगले विरोधी ब्रॉन स्ट्रोमैन हैं जो अपने ज्यादातर मुकाबले नहीं हारते हैं। हैल इन ए सैल के मेन इवेंट में हमें द शील्ड और डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी भी देखने को मिलेगी। अगर किसी भी तरह स्ट्रोमैन, रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत लेते हैं तब उन्हें एक विरोधी की जरूरत होगी, जिनके खिलाफ वह अपने टाइटल का बचाव करेंगे। आइए जानें ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए 3 संभावित विरोधियों के बारे में।
#3 बॉबी लैश्ले
इस साल रैसलमेनिया के बाद वाली रॉ में अपनी वापसी करने के बाद से ही इन्हें खराब स्टोरीलाइन में डाला जा रहा है। सैमी जेन के साथ दुश्मनी में जुड़ने से पहले हमें लैश्ले और स्ट्रोमैन के बीच तकरार देखने को मिली थी। इस समय इन्हें जिंदर महल और केविन ओवंस जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्टोरीलाइन में डाला जा रहा है। इसलिए WWE को इनकी बुकिंग लैसनर की तरह करनी चाहिए जोकि रिंग के अंदर काफी खतरनाक होते हैं। इससे लैश्ले रॉ के ताकतवर मेन इवेंट सुपरस्टार्स में से एक बन जाएंगे जिसकी कमी रॉ को इस वक्त महसूस हो रही है। वह ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए एक अच्छे विरोधी भी साबित हो सकते हैं।
#2 सैथ रॉलिन्स
सैथ रॉलिंस इस समय एक फेस मेन इवेंट रैसलर हैं। इस समय इनकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी चल रही है। इस कारण रॉलिन्स WWE यूनिवर्स के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। साल 2016 में केविन ओवंस के साथ दुश्मनी करने के बाद से ही हमने रॉलिन्स को मेन इवेंट सीन में नहीं देखा है। अब समय आ चुका है कि एक बार फिर उन्हें मेन इवेंट सीन में वापस लाया जाए। उन्होंने मनी इन द बैंक 2016 के बाद से ही वर्ल्ड टाइटल अपने नाम नहीं किया है और वह स्ट्रोमैन के साथ दुश्मनी में एक अंडरडॉग फेस रैसलर का किरदार निभा सकते हैं।
#1 रोमन रेंस
इसमें कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस सीधे तौर पर अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं हारने वाले हैं क्योंकि वह WWE के नए चेहरे हैं। इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन और डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के साथ मिलकर रोमन रेंस को टक्कर दे रहे हैं। इसलिए इनकी दुश्मनी हैल इन ए सैल में खत्म नहीं होनी चाहिए बल्कि सर्वाइवर सीरीज तक चलनी चाहिए। लेखक- बालकृष्ण अनुवादक- ईशान शर्मा