इस हफ्ते मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल में आईसी चैंपियन द मिज और असुका का सामना हुआ मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन और रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के बीच मैच देखने को मिला। मिज ने शुरूआत में असुका को शुरू करने के लिए कहा, लेकिन एलेक्सा ब्लिस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को टैग दे दिया। इस बीच यह चारों सुपरस्टार्स एक दूसरे को टैग करते रहे। हालांकि मिज ने अंत में ब्लिस को कुछ कहना चाहा, लेकिन स्ट्रोमैन ने उन्हें रनिंग ड्रॉपकिक दे दी। मिज ने एक बार फिर बचते हुए असुका को टैग दिया और उन्होंने एलेक्सा ब्लिस के ऊपर अटैक कर दिया। ब्लिस और स्ट्रोमैन के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली। ब्लिस ने फिर से मॉन्स्टर अमंग मैन कोे टैग किया, इस बार स्ट्रोमैन ने मिज को रिंग में बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया और वो उनके ऊपर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखा रहे थे। स्ट्रोमैन यहां तक कि असुका को कह रहे थे कि उनकी स्ट्रीक टूटने वाली है।
SPEED + PAIN + BARRICADE = one MONSTROUS COLLISION#WWEMMC @BraunStrowman @mikethemiz @AlexaBliss_WWE @WWEAsuka pic.twitter.com/fzHwpWl5np
— WWE (@WWE) March 21, 2018
ब्लिस और स्ट्रोमैन इस बीच कॉर्नर पर किस कर ही रहे थे, लेकिन तभी मिज ने उनके ऊपर पीछे से अटैक किया। हालांकि स्ट्रोमैन को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने मिज को उठाकर पटक दिया। इसका फायदा उठाते हुए मिज ने असुका को टैग दे दिया। असुका और ब्लिस ने एक दूसरे के ऊपर मूव्स लगाए, लेकिन अंत में असुका ने रॉ विमेंस चैंपियन को असुका लॉक में फंसा दिया और उन्हें टैप कराते हुए इस मैच को अपने नाम किया और अपनी स्ट्रीक को कायम रखा। अब अगले हफ्ते स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और बॉबी रूड का सामना होगा फिन बैलर और साशा बैंक्स के खिलाफ, जिन्हें फैंस ने 40 प्रतिशत वोट देकर यह दूसरा मौका दिया।
How BOSS is THIS? The #BossClub @SashaBanksWWE & @FinnBalor are RETURNING to #WWEMMC to face @MsCharlotteWWE & @RealBobbyRoode NEXT WEEK on Facebook Watch! pic.twitter.com/xT9f2GnzwR
— WWE (@WWE) March 21, 2018