रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर ने हाल ही में बताया कि WWE के टॉप तीन सुपरस्टार्स को रैसलमेनिया 34 में मैच नहीं मिलेगा। इस लिस्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रॉ टैग टीम चैंपियंस शेमस-सिजेरो का नाम शामिल है। खबरों के अनुसार इस साल ये तीनों सुपरस्टार्स रैसलमेनिया में मैच नहीं लड़ने वाले हैं। पिछले कुछ समय से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE के मेन रोस्टर में अपना आंतक मचाया है। स्ट्रोमैन के हाथों लैसनर और रोमन रेंस को भी जबरदस्त मार खानी पड़ी। स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल टाइटल के लिए मौका जरुर मिला लेकिन हर बार नाकामी हाथ लगी। कुछ दिन पहले हुए एलिमिनेशन चैंबर में पूर्व वायट फैमिली के इस मेंबर ने पांच सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करके रिकॉर्ड बनाया। दूसरी ओर शेमस और सिजेरो ने रॉ टैग टीम डिवीजन में अपना दबदबा बनाया हुआ है लेकिन फिर भी रैसलमेनिया के लिए उनके पास कोई अच्छा विरोधी नहीं है। शेमस-सिजेरो ने सैथ रॉलिंस-जेसन जॉर्डन की जोड़ी, द टाइटल वर्ल्डवाइड और हाल ही में द रिवाइवर को मात दी है। रैसलिंग जानकारी मेल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शेमस, सिजेरो और स्ट्रोमैन को आने वाली रैसलमेनिया के लिए मैच कार्ड में नहीं डाला जाएगा। इसके अलवा शेमस और सिजेरो ने ऑफिशियली ट्विटर के जरिए रैसलमेनिया 34 को लेकर ओपन चैलेंज किया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भी सामने आया है कि द हार्डी बॉयज वापसी कर सकते हैं अगर जैफ हार्डी को रिंग एक्शन के लिए मंजूरी मिल जाती है। फिलहाल, स्ट्रोमैन के लिए कोई मैच नहीं है लेकिन उनके लिए यूनिवर्सल टाइटल की पिक्चर में डालने का बैकअप प्लान तैयार है। कुछ खबरें ऐसी भी है कि स्ट्रोमैन को ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के मैच में डाला जा सकता है। जबकि मेल्टजर ने अपनी रिपोर्ट पर जोर देते हुए कहा कि ये तीनों सुपरस्टार्स नॉन प्लेइंग रैसलर्स की भूमिका भी निभा सकते हैं। खैर, रैसलमेनिया 34 न्यू ओरलिंस में 8 अप्रैल ( भारत में 9 अप्रैल) को होने वाली है। कुछ मैच अभी से तय है जैसे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर का ट्रिपल थ्रेट मैच, रोंडा राउजी-कर्ट एंगल बनाम ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन का मिक्स्ड टैग टीम मैच। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबला जबकि WWE टाइटल के लिए एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का मैच लगभग तय है।