WWE होस्ट और रिंग एनाउंसर माइक रोमन ने हाल ही में ट्विटर पर ब्रेकिंग न्यूड मिक्सड मैच चैलेंज को दूसरे सीजन को लेकर दी है। उन्होंने यहां वीडियो साझा की है। इसमें इस टूर्नामेंट में होने वाले पहले दो मैचों का खुलासा हो गया है। 18 सितंबर से इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। पिछले हफ्ते इस बात का एलान किया गया था मिक्सड मैच चेैलेंज का दूसरा टूर्नामेंट होगा। इसमें टीमों के बारे में भी बताया गया था। पहले टूर्नामेंट के विजेता मिज और असुका थे। ये टूर्नामेंट काफी सफल रहा था। इस वजह से इसे दोबारा फिर कराया जा रहा है। इस बार भी मिज और असुका की टीम है। पिछली बार जो टूर्नामेंट जो हुआ था उसकी कई टीमें वैसी की वैसी है। इसमें थोड़ा कुछ बदलाव किया गया है। माइक रोम ने इस बार होने वाले टूर्नामेंट के पहले दो मैचों के बारे में बताया। पहला मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला केविन ओवंस और नटालिया के साथ होगा। केविन ओवंस इस समय रॉ में कंट्रोवर्सी में पड़े हुए है। उन्होंने रॉ छोड़ने की बात कह दी थी लेकिन फिर वो दोबारा आ गए थे। उन्होंने बॉबी लैश्ले पर अटैक किया था। एलेक्सा और स्ट्रोमैन की जोड़ी ने काफी नाम कमाया है। पहले टूर्नामेंट में इन दोनों ने धमाला मचाया था। सेमी फाइनल तक ये दोनों पहुंचे थे। इसके अलावा दूसरा मैच एजे स्टाइल्स, शार्लेट का मुकाबला जिम्मी उसोज, नेओमी के साथ होगा। The first TWO matches for @WWE Mixed Match Challenge Season 2 are OFFICIAL, and @MikeRomeWWE has the scoop on what you can expect in the premiere on September 18! #WWEMMC pic.twitter.com/zcUdXIC3oo — WWE (@WWE) September 7, 2018 18 सितंबर से इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसमें इस बार कई नई टीमें भी शामिल की गई है। फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। मिज और असुका ने पहला टूर्नामेंट जीता था।