कौन कहता है मॉन्स्टर को रोना नहीं आता? ब्रॉन स्ट्रोमैन को हाल ही में रोते हुए देखा। उनके आंख से आंसू आते हुए पहली बार देखा होगा। 25 जून को हुई रॉ के बाद वो अपने सबसे बड़े फैन रियान से मिले तो उनकी आंख में आंसू आ गए।
रियान को आनुवंशिक बीमारी थी, जिसके लिए उन्हें सर्जरी करानी थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उनकी सहायती की और सर्जरी कराई। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उनकी पूरी मदद की। स्ट्रोमैन के लिए ये काफी इमोशनल करने वाला मोमेंट था। इसलिए उनकी आंखों में आंसू आ गए। कंपनी के कई सुपरस्टार्स हेै जो ये काम करते आ रहे है। ये कई लोगों को चेहरों पर खुशी लाते हैं। जॉन सीना और रोमन रेंस इस क्लब में शामिल थे और अब ब्रॉन स्ट्रोमैन भी शामिल हो गए है। वैसे ब्रॉन स्ट्रोमैन एकमात्र ऐसे सुपरस्टार्स है जो बच्चों के साथ रहते है, जब उन्हें टाइम मिलता है। रैसलमेनिया 34 में भी उन्होंने निकोलस नाम के बच्चे के साथ टीम बनाई थी। वो मॉन्स्टर है लेकिन दिल के बहुत अच्छे हैं। रियान को WWE ने रॉ के बैकस्टेज में बुलाया था। वहां उन्हें आने की अनुमति थी। उनके साथ उनकी फैमिली भी मौजूद थी। अस्पताल में भी रियान सभी से कहते थे कि उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन से मिलना था। ये रियान के लिए एक सपने की तरह था। जब ब्रॉन स्ट्रोमैन इस बच्चे से मिले तो वो भी इमोशनल हो गए। अपने आंसू को वो रोक नहीं पाए।