WWE ने सऊदी अरब में ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच का आयोजन कर इतिहास रचा। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच कई मायनों में खास रहा, इसमें 50 रैसलरों ने एंट्री की और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीत हासिल की। स्ट्रोमैन को मैच जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ-साथ बेल्ट भी दी गई।
द मॉन्स्टर अमंग मैन ने रॉयल रम्बल मैच में 41वें स्थान पर एंट्री करते हुए रिंग से 13 WWE सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। वो रॉयल रम्बल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। पहले एक मैच में सबसे ज्यादा 12 एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड रोमन रेंस के नाम था, जोकि उन्होंने 2014 में बनाया था।
41वें नंबर पर आए ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मैच में बाबाटुंडे, डैना मैथा, बिग ई, हीथ स्लेटर, टाय डिलिंजर, टाइटस ओ नील, कर्ट हॉकिंस, द ग्रेट खली, शेन मैकमैहन, बॉबी लैश्ले, क्रिस जैरिको, केविन ओवंस और बिग कैस को एलिमिनेट किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मैच में कुल 22 मिनट 14 सेकेंड्स का समय बिताया। मैच के आखिर में उन्होंने रिंग में बचे बिग कैस को बाहर कर जीत हासिल की और अपने करियर में पहली बार रॉयल रम्बल जीता। वैसे रम्बल मैच जीतने वाले रैसलर को रैसलमेनिया में WWE टाइटल के लिए मैच मिलता है। लेकिन ये एक ट्रैडिशनल रॉयल रम्बल मैच नहीं था इसलिए उन्हें एक बेल्ट और ट्रॉफी से नवाजा गया। स्ट्रोमैन द्वारा 50 मैन रॉयल रम्बल मैच में रोमन रेंस का रिकॉर्ड तोड़ना दर्शाता है कि WWE स्ट्रोमैन के कंपनी का भविष्य देखती है। स्ट्रोमैन ने जो प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में किया है, वो काबिले-तारीफ है। स्ट्रोमैन को जल्द ही चैंपियन बना देना चाहिए। आपको बता दें कि साल 2014 में रोमन रेंस ने 12 एलिमिनेशन का रिकॉर्ड स्थापित किया था। अब ये रिकॉर्ड स्ट्रोमैन के नाम हो गया है। रोमन ने उस दौरान सैथ रॉलिंस, कोफी किंग्सटन, गोल्डस्ट, डीन एम्ब्रोज़, डॉल्फ जिगलर, केविन नैश, ग्रेट खली, शेमस, सिजेरो, एल टोरिटो, ल्यूक हार्पर, JBL को एलिमिनेट किया था।CONGRATULATIONS to @BraunStrowman on making history as the WINNER of the first-ever Greatest Royal Rumble Match! #WWEGRR pic.twitter.com/X3gEmMqNRl
— WWE Universe (@WWEUniverse) April 27, 2018
Published 28 Apr 2018, 10:00 IST