ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस साल WWE यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनाना चाहिए: जिम रॉस

जिम रॉस प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़े कमेंटेटरों में से एक हैं। उन्होंने WWE के एक से बढ़कर एक मैचों को अपनी आवाज से यादगार बनाया है। लैजेंड्री कमेंटेटर जिम रॉस ने अपने पोडकास्ट The Jim Ross Report में इस हफ्ते हुए रॉ और स्मैकडाउन में हुए मैचों और सैगमेंट्स के बारे में बता की। 66 साल के जिम रॉस ने अपने पोडकास्ट के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन के बारे में बात की। रॉस का मानना था कि स्ट्रोमैन WWE के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो भविष्य में चैंपियन जरूर बनेंगे। हालांकि रॉस का कहना था कि WWE द्वारा इस साल स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनाया जाना चाहिए। जिम ने वकालत की कि स्ट्रोमैन को 2019 में यूनिवर्सल चैंपियन बनाना चाहिए। "ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में चैंपियन जरूर बनेंगे लेकिन WWE द्वारा स्ट्रोमैन को इस साल चैंपियन नहीं बनाना चाहिए। 2019 में उन्हें चैंपियन बनाया जाना चाहिए।" WWE के मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा हैं, जहां वो 17 जून को बाकी 7 सुपरस्टार्स को हराकर MITB ब्रीफकेस जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन आखिरी बार WWE में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ब्रॉक लैसनर और केन के खिलाफ रॉयल रम्बल पीपीवी के दौरान लड़ा था। उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रैसलमेनिया 34 में निकोलस के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। 10 साल के निकोलस के स्कूल और पढ़ाई की वजह से दोनों को अगले दिन रॉ में टाइटल छोड़ना पड़ा था। साल 2016 में हुए WWE ड्राफ्ट की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ का हिस्सा बने थे। रॉ में शामिल होने के बाद से स्ट्रोमैन ने रुकने का नाम नहीं लिया और करीब 2 साल में वो कंपनी के सबसे खतरनाक सुपरस्टार बन गए, जिसने अपने रास्ते में आने वाले सभी सुपरस्टार्स की बुरी तरह से पिटाई की। WWE भी स्ट्रोमैन को कंपनी के भविष्य के तौर पर देखती है। वो फैंस को अपनी ओर खींचने के अलावा अच्छे मैच दे सकते हैं। आज नहीं तो कल स्ट्रोमैन WWE टाइटल जरूर हासिल करेंगे।