कोहनी की चोट के कारण रिंग से दूर होने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले हफ्ते एंबुलेंस में सवार होकर रिंग में लौटे। जिस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री हुई, उस दौरान रिंग में रोमन रेंस और समोआ जो के बीच मैच चल रहा था, स्ट्रोमैन के आने की दखल का फायदा उठाकर समोआ जो ने रोमन रेंस पर कोकिना क्लच मूव लगाकर जीत हासिल की। उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रिंग में आकर कहा कि रोमन रेंस के साथ उनकी दुश्मनी खत्म नहीं हुई है।
इस हफ्ते के रॉ की शुरुआत रोमन रेंस ने की, रिंग में प्रोमो करते हुए रोमन रेंस पिछले हफ्ते की घटना का जिक्र कर रहे थे, तभी पूरे एरीना में एंबुलेंस के सायरन का साउंड गूंजने लगा। उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक बार फिर से रोमन रेंस पर अटैक किया और उन्हें फेंककर एंबुलेंस पर मारा।
पेबैक के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन को चोट लगने के बाद WWE ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि वो स्ट्रोमैन चोट के कारण करीब 6 महीने के लिए रिंग से दूर रहेंगे और उनकी वापसी की उम्मीद नवंबर महीने में थी। लेकिन उन्होंने पिछले हफ्ते ही रॉ में वापसी की और ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए एंबुलेंस मैच का एलान किया, जोकि रोमन रेंस के साथ होगा।
ऐसा लगता है कि स्ट्रोमैन अपने सबसे बड़े विरोधी रोमन रेंस के निकनेम ''द बिग डॉग'' से जरा भी प्रभावित नहीं हैं और उन्होंने कल हुए सैगमेंट के बाद ट्विटर पर रोमन रेंस को ''लिटल डॉग'' कहा।
ब्रॉन स्ट्रोमैन सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्होंने अपनी चोट से जुड़े और रोमन रेंस को लेकर पहले भी कई ट्वीट और पोस्ट किए हैं। पिछले हफ्ते वापसी करने के बाद उन्होंने रोमन रेंस को लेकर एक कविता लिखी थी।And the little dog goes splat #ImNotFinishedWithYou pic.twitter.com/ou5MEwSUVC
— Braun Strowman (@BraunStrowman) June 27, 2017
अगले हफ्ते ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी से पहले आखिरी रॉ एपिसोड देखने को मिलेगा। ऐसे में रोमन रेंस और स्ट्रोमैन की भिड़ंत एक बार फिर से देखने को मिल सकती है। Published 28 Jun 2017, 10:18 ISTRoses are Red
Violets are Blue#ImBack
AND #ImNotFinishedWithYou #MonsterAmongMen pic.twitter.com/aATOROnLf8
— Braun Strowman (@BraunStrowman) June 21, 2017