ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE में अपने दो साल पूरे होने पर जश्न मनाया

मंडे नाइट रॉ को 'मॉन्सटर अमंग मैन' ब्रॉन स्ट्रोमैन के बिना सोच पाना लगभग नामुंकिन है। हालांकि फैंस को यह बात जानकार हैरानी होगी कि स्ट्रोमैन ने इतनी सफलता मात्र दो साल में ही हासिल की है। आपको बता दें कि स्ट्रोमैन ने आज से ठीक दो साल पहले ही मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इंस्टाग्राम पर अपने इस बड़े पल को सेलिब्रेट किया।

स्ट्रोमैन इंडीज से नहीं आए, बल्कि वो WWE का हिस्सा अपने स्टॉन्गमैन बैकग्राउंड के कारण हैं। उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू 24 अगस्त 2014 को किया था, जहां उन्होंने वायट फैमिली के साथ आते हुए रोमन रेंस और डीन एंब्रोज के ऊपर हमला किया था। पिछले साल ब्रांड के अलग होने के बाद स्ट्रोमैन रॉ रोस्टर में सिंगल स्टार के रूप में आगे बढ़े। उसके बाद से ही उनका प्रदर्शन एक मेन इवेंट के लेवल का रहा है। उन्होंने जो कैप्शन दिया है, वो ही पूरी कहानी को समझा देता है। कई लोगों को इस बात का शक था कि स्ट्रोमैन मेन रोस्टर में इतने सफल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि वायट फैमिली से अलग होने के बाद उनके लिए चीजें काफी मुश्किल नजर आ रही थी। हालांकि उन्होंने सबको गलत साबित किया, इसके अलावा इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि अगर स्ट्रोमैन ने दो साल में इतनी सफलता हासिल की है, तो आने वाले सालों में वो कितनी कामयाबी हासिल कर सकते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना अब रॉ के अगले पीपीवी नो मर्सी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से सामना होगा। समरस्लैम में स्ट्रोमैन जितने शक्तिशाली दिखे, उसके बाद नो मर्सी में क्या हो सकता है फैंस को उस चीज का बेसबरी से इंताजार होगा।