सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने स्मैकडाउन पर रॉ द्वारा अटैक करने पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी है। स्ट्रोमैन ने जिस तरह का अटैक ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार्स पर किया था उसका वीडिया डाला है साथ ही कमेंट पोस्ट किया है।
And I will strike down upon thee with great vengeance and furious anger those who attempt to poison and destroy my brothers. And you will know my name is BRAUN when I lay my vengeance upon thee." pic.twitter.com/cXUMEIG269
— Braun Strowman (@BraunStrowman) November 15, 2017
सर्वाइवर सीरीजी पीपीवी कंपनी के साल के चार बड़े इवेंट्स में से एक है। इस पीपीवी में रॉ के सुपरस्टार्स स्मैकडाउन के रैसलर से लड़ते है। इस बार रोमांच को देखते हुए कई सारे मैच रखे गए है। जबकि चैंपियन Vs चैंपियन मैच पर सबकी नजर है। आपको बता दे कि कुछ हफ्ते पहले स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स ने रॉ पर अटैक किया था और कर्ट एंगल को शेन ने सर्वाइवर सीरीज के लिए धमकी दी थी। हालांकि काफी वक्त तक कर्ट एंगल ने स्मैकडाउन पर अटैक नहीं किया था लेकिन पीपीवी से पहले आखिरी एपिसोड में रॉ ने अटैक किया। पहले शील्ड ने अटैक किया उसके बाद कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को बुलाया और सभी को मारने के लिए कहा। शेन मैहमैहन की जमकर शील्ड और कर्ट एंगल ने धुनाई की। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस एक शानदार किस्सा बताया, उन्होंने कहा कि ये काफी मजेदार हुआ और हमने अपने दुश्मनों को अच्छी तरह मारा। अब सर्वाइवर सीरीज में 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच होने वाला है। ये पीपीवी 19 नवंबर टेक्सस ( भारत में 20 नवंबर) को होने वाला है। टीम रेड में कर्ट एंगल कप्तान, फिन बैलर, समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ट्रिपल एच शामिल है, जबकि ब्लू टीम के कप्तान शेन मैकमैहन हैं, उनका साथ शिंस्के नाकामुरा, जॉन सीना, बॉबी रुड और रैंडी ऑर्टन देने वाला है। इसमें कोई शक नहीं है कि ये मैच एक इतिहास जरुर लिखेगा।