ब्रॉन स्ट्रोमैन युद्ध के पथ पर हैं और अब जबकि वो एक बेबीफेस हैं, ऐसा लगता है कि उन्हें तबाही मचाने की और ज्यादा छूट मिल गयी है। डेव मेल्टजर के मुताबिक ऐसा लगता है कि WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन एक नयी लड़ाई की ओर लगातार बढ़ रहे हैं। WWE में अपने डेब्यू के साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन एक बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं लेकिन अभी तक वे एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाए हैं।उन्होंने ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज किया था लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए थे। इसका कारण यह था कि लैसनर को रेंस के लिए बचाकर रखा गया था और इस रास्ते में जिस किसी से भी उनका मुकाबला हो, वह केवल रैसलमेनिया 34 के रास्ते में आने वाली छोटी बड़ी बाधाएं ही थीं। ब्रॉन स्ट्रोमैन एक कूड़े वाले ट्रक के साथ लौटे क्योंकि इसका विंस मैकमैहन के दिमाग में कुछ मतलब बनता था। आख़िरकार वे एक कूड़े वाले ट्रक से ही यहां से गए थे तो इसी ट्रक को उन्हें वापस भी तो छोड़ना था। यहां तक कि जैसा ब्रायन अल्वारेज़ ने रैसलिंग आब्जर्वर लाइव में प्वाइंट आउट किया है कि कूड़े वाले दोनों ट्रक अलग अलग रंगों के थे। यही हुआ और फिर स्ट्रोमैन ने द मिज़, बो डलास और कर्टिस एक्सेल का रिंग तक पीछा किया और वहां एक्सेल को बुरी तरह पीटा जबकि द मिज़ और डलास वहां से भाग गए थे। अब ऐसा लगता है कि चीजें इस "मॉन्स्टर अमंग द मैन" के लिए बदल रही हैं क्योंकि डेव मेल्टजर ने रैसलिंग आब्जर्वर न्यूज़लेटर में यह दावा किया है कि मिज़ के साथ शुरू किये जा रहे किसी प्रोग्राम में ब्रॉन स्ट्रोमैन दिखाई दे सकते हैं। केन और स्ट्रोमैन अभी भी योजना बना रहे हैं लेकिन यह साफ़ नहीं है कि ऐसा कब होगा, हालांकि यह रॉयल रंबल का एक बड़ा मैच हो सकता है। ऐसा लगता है कि रेंस के फिट होकर वापस आ जाने के बाद, द बार और केन का सामना शील्ड से कराने का प्लान है। इसीलिए ऐसा लगता है कि ब्रौन स्ट्रोमैन अभी हाल फिलहाल तो मिज़ को डराना बंद नहीं करने वाले और तर्क यही कहता है कि इस कड़ी में आगे जाकर वो मिज़ को इंटरकांटिनेंटल टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। स्ट्रोमैन एक अच्छी स्टोरी के साथ एक बेहतरीन प्रोग्राम को पाने के हक़दार हैं जो लोगों का भरपूर ध्यान खींच सके। इस समय पर उन्हें एक नया जीवन देने की कोशिश हो रही है और मिज़ जैसे कैरेक्टर के साथ एक प्रोग्राम में आना निश्चित रूप से काफी अच्छा संकेत है।