ब्रॉन स्ट्रोमैन की किक लगने से हवा में बुरी तरह उछलकर गिरे अपोलो क्रूज़

ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी से पहले WWE रॉ के आखिरी एपिसोड में रोस्टर के ज्यादातर बड़े स्टार्स नजर आए। मेन इवेंट के लिए एरीना में स्टेज के पास आकर एक एंबुलेंस रुकी और ब्रॉन स्ट्रोमैन एंबुलेंस की ओर देखते हुए रिंग में आए। रिंग में आने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कर्ट एंगल को कहा कि रोमन रेंस यहां नहीं हैं, ऐसे में उन्हें लड़ने के लिए अच्छे प्रतिद्वंदी की जरूरत है और वो किसी भी बाहर भेजें। इतने में टाइटस ओ नील बाहर आए और उन्होंने प्रोमो करते हुए कहा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना अपोलो क्रूज़ करेंगे। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच शुरु हुआ और मैच की शुरुआत क्रूज़ ने जोरदार तरीके से की। लेकिन थोड़े ही समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना खतरनाक अवतार दिखाते हुए वापसी की और अपोलो क्रूज़ को धोना शुरु कर दिया। मैच के दौरान एक ऐसा पल आया, जब अपोलो क्रूज़ ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर स्टैंडिंग मूनसॉल्ट मूव लगाने की तैयारी की। क्रूज़ मूनसॉल्ट पूरा करने के बाद स्ट्रोमैन के ऊपर गिरने ही वाले थे, तभी स्ट्रोमैन ने उन्हें दोनों पैरों से किक मारी और क्रूज़ हवा में झूलते हुए रोप के पास बुरी तरह से गिरे। नीचे दी गई GIF में आप देख सकते हैं कि अपोलो क्रूज़ इस तरीके से गिरे।

अपोलो क्रूज़ के इस तरह गिरने के बाद कमेंट्री कर रहे लैजेंड बुकर टी ने कहा कि मैंने अपने रैसलिंग करियर के इतिहास में कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। वहीं मिक फोली ने WWE के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बुकर टी की बात में हामी भरी। वहीं स्ट्रोमैन ने भी इस घटना को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर लिखा, "जो ऊपर जाता है, वो नीचे जरूर आता है।''