WWE इतिहास में इस साल का टीएलसी मैच काफी खतरनाक मैचों में से एक रहा। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को बुरी तरह से मारा गया। हालांकि उनको इतनी बुरी तरह से कर्ट एंगल, सैथ रॉलिंस या फिर डीन एंब्रोज ने नहीं मारा, बल्कि उन्हें खुद की टीम के मेंबर केन, द मिज और द बार ने मिलकर गार्बेज ट्रक में दखेल दिया। टीएलसी के मेन इवेंट में शील्ड का एक बार फिर साथ आकर द मिज, द बार, ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन का सामना करना था। हालांकि रोमन रेंस के बीमार होने के कारण उनकी जगह ली रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने। मैच में एक समय केन ने गलती से ब्रॉन स्ट्रोमैन को चेयर से मार दिया था, जिसके बाद उन्होंने काफी रिएक्ट कर दिया था। आगे जाकर केन ने स्ट्रोमैन के ऊपर अपना गुस्सा निकाला और उन्हें स्टेज के ऊपर चोक स्लैम दे दिया और उसके बाद उनके ऊपर बहुत सारी चेयर्स भी गिरा दी।
The #BigRedMachine @KaneWWE just SNAPPED with a MONSTROUS #Chokeslam to @BraunStrowman through the stage! #WWETLC pic.twitter.com/7sbmK2vQ0t
— WWE (@WWE) October 23, 2017
हालांकि स्ट्रोमैन वहां पर रुके नहीं और उन्होंने वापसी करते हुए केन से बदला लेने के लिए उन्होंने अपने बाकी टीम मेंबर पर भी अटैक कर गिया। स्ट्रोमैन के चारों साथी ने उनके खिलाफ जाकर उनके ऊपर हमला कर दिया और उन्हें गार्बेज ट्रक में फेंक दिया।
The #MonsterAmongMen @BraunStrowman has officially been neutralized... in the garbage truck... by his own team?! #WWETLC pic.twitter.com/75QLjNsOPw
— WWE Universe (@WWEUniverse) October 23, 2017
स्ट्रोमैन का द मिज, शेमस, सिजेरो और केन के खिलाफ जाना कई इस बात की ओर इशारा तो नहीं कर रहा कि स्ट्रोमैन के किरदार में बदलाव देखने को मिल सकता है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि गार्बेज ट्रक में जाने के बाद वो कितने समय के लिए टीवी से दूर रहते हैं और अगर वो फेस के तौर पर वापसी करते हैं, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। वापसी के बाद वो केन के साथ फिउड में आ सकते हैं।