पेबैक में ब्रॉन स्ट्रोमैन को कोहनी में लगी चोट के बाद रोमन रेंस और उनकी दुश्मनी पर विराम लग गया था, लेकिन स्ट्रोमैन की वापसी के साथ दुश्मनी फिर से शुरु हो गई है। आज के मंडे नाइट रॉ की शुरुआत रोमन रेंस ने की। रिंग में जाकर रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा दिए गए एंबुलेंस मैच के चैलेंज को स्वीकार किया। रेंस के प्रोमो के दौरान पूरे एरीना में एंबुलेंस के सायरन की आवाज गूंज की, स्टेज के पास एक एंबुलेंस आकर रूकी। रोमन रेंस एंबुलेंस को चैक करने के लिए उसके पास पहुंचे लेकिन द बिग डॉग को एंबुलेंस के अंदर कुछ नहीं मिला। रोमन रेंस जब तक कुछ समझ पाते तब तक ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन पर अटैक शुरु कर दिया। स्ट्रोमैन ने रेंस को उठाकर स्टेज पर फेंक दिया। रोमन रेंस ने संभलने की कोशिश की और स्ट्रोमैन को सुपररमैन पंच मारने गए, लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बचते हुए रोमन रेंस को उठाकर नीचे खड़ी एंबुलेंस पर फेंक दिया। रोमन रेंस एंबुलेंस से टकराकर बुरी तरह से नीचे गिरे।
ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले हफ्ते रोमन रेंस और समोआ जो के बीच हो रहे मैच के दौरान वापिस आए। पहले माना जा रहा था कि कि स्ट्रोमैन कोहनी की चोट के कारण रिंग से 6 महीने के लिए दूर रहेंगे, लेकिन उनकी वापसी ने सभी को चौंका दिया। स्ट्रोमैन ने रिंग में आकर रोमन रेंस को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए मैच की चुनौती दी। आपको बता दें कि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना एंबुलेंस मैच में होगा। WWE इतिहास में कई बार एंबुलेंस मैच हो चुके हैं। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर को होने में करीब 2 हफ्ते का समय रह गया है, ऐसे में अगले हफ्ते होने वाले रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस आज हुई पिटाई का बदला लेने की पूरी कोशिश करेंगे।