सैम रॉबर्ट्स रैसलिंग पॉडकास्ट के हालिया संस्करण में ब्रॉन स्ट्रोमैन की मौजूदगी को लेकर Wrestling Inc. ने जानकारी दी। इंटरव्यू के दौरान स्ट्रोमैन के कैरेक्टर पर विन्स मैकमैहन के इन्वॉल्वमेंट के साथ-साथ WWE में स्ट्रोमैन के बेबीफेस होने को लेकर बातचीत की गई। स्ट्रोमैन ने WWE मेन रोस्टर अपना करियर की शुरुआत अगस्त 2015 में वायट फैमिली के हिस्से के रूप में किया था। उन्हें फैमिली का ब्लैक शीप के रूप में जाना जाता था और वे काले रंग का शीप मास्क पहनते थे जो एरिक रोवन रिंग में जाकर पहना करते थे। स्ट्रोमैन ने बताया कि उनके बैकस्टेज सेगमेंट पर किए गए स्टंट्स को लेकर मिस्टर मैकमैहन काफी प्रायोगिक रहे हैं और उन्हें WWE का प्रसिद्ध सुपरस्टार बनने में हर कदम पर साथ दिया। WWE के चेयरमैन हमेशा से स्ट्रोमैन के करियर और कैरेक्टर को टॉप पर ले जाने के लिए मौजूद रहे, ब्रॉन ने उनके लिए “जीनियस” शब्द का इस्तेमाल किया । विन्स की मौजूदगी को लेकर स्ट्रोमैन ने सैम को एक मजेदार किस्सा भी बताया : “मैं नार्थ कैरोलिना के एक छोटे से शेर्रिल्स फोर्ड्स शहर से आता हूं और मेरे पास एक अविश्वसनीय काम है। आपने जब भी बड़ा स्टंट देखा है वो (मैकमैहन) हमेशा साथ रहे हैं। उनकी मौजूदगी काफी मजेदार रही है क्योंकि कई बार वे गलती से इसमें दिखाते थे और इस वजह से उन्हें एडिट करके कई बार हटाया गया है। लेकिन वे मीटिंग और अन्य काम छोड़कर यहां मौजूद रहते हैं और रॉ को एक साथ जोड़े रखने की कोशिश करने के साथ-साथ सबकुछ सामान्य बनाए रखने की कोशिश करते हैं।” हालांकि मॉन्स्टर अमंग मेन को पहले मॉन्स्टर्स हील के रूप में पेश किया जाता है लेकिन आज वे कंपनी के टॉप बेबीफेस के रूप में उभरे हैं। स्ट्रोमैन ने कहा कि समय गुजरने के साथ-साथ WWE यूनिवर्स में अपनी लोकप्रियता को देखकर वे आश्चर्यचकित रह जाते हैं। “सीधी बात है; मैं हमेशा से हील बनना चाहता था और कंपनी भी मुझे ऐसे ही पेश करना चाहती थी, लेकिन मुझे नहीं पता, मुझे लगता है कि कम बात करने और ज्यादा फिजिकल वर्क की वजह से ऐसा हुआ है।” शेड्यूल विवाद के चलते स्ट्रोमैन और उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर निकोलस ने WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को छोड़ दिया है। स्ट्रोमैन के आगे की योजनाएं अगले हफ्ते की मंडे नाइट रॉ पर सामने आएंगी। लेखक: जेरेमी बेनेट, अनुवादक: तनिष्क