Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टजर के अनुसार, ब्रॉन स्ट्रोमैन उम्मीद से पहले वापसी कर सकते हैं। मैल्टजर समरस्लैम के दौरान वापसी आकर किसी बड़े विरोधी के साथ मैच लड़ सकते हैं। WWE ने सोशल मीडिया पर बताया था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन चोट की वजह से काफी लंबे समय के लिए बाहर रहेंगे और उनकी चोट को ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत है। WWE ने लिखा, "ब्रॉन स्ट्रोमैन की गुरुवार को बर्मिंघम में सर्जरी हुई और डॉक्टर जैफ्री डुगस ने उनकी सर्जरी की। चोट के कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन की कोहनी को काफी नुकसान हुआ है, जिसके कारण वो करीब 6 महीने तक रिंग में नहीं लड़ पाएंगे।" 6 महीने रिंग से दूर रहने काफी लंबा समय होता है। ये साल ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए बेहद खास है और ब्रॉन WWE के बड़े मेन इवेंटर बनने के काफी करीब थे। उन्हें 2015 में WWE में वायट फैमिली के सदस्य के रूप में डैब्यू किया था। फिलहाल ब्रॉन स्ट्रोमैन रोमन रेंस के साथ फाइट में लगे हुए थे। रैसलिंग ऑब्जर्वर ने डेव मैल्टजर के मुताबिक, ब्रॉन स्ट्रोमैन की इंजरी समरस्लैम से पहले ठीक हो जाएगी और वो समरस्लैम में वापसी कर लेंगे। डेव का मानना है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन वापसी करने के बाद ब्रॉक लैसनर का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए करेंगे। स्ट्रोमैन को जुलाई के बीच में वापसी करनी होगी ताकि ब्रॉक लैसनर के साथ प्रोग्राम स्टार्ट कर सकें। ब्रॉन स्ट्रोमैन को लगी चोट की वजह से WWE को अपने प्लान्स में भारी तब्दीली करनी पड़ी है। अफवाहों की मानें तो ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में स्ट्रोमैन का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होना था। लेकिन स्ट्रोमैन की चोट की वजह से WWE अब एक्सट्रीम रूल्स में फैटल 5 वे मैच करवाएगी, इस मैच के विजेता का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में होगा। एक्स्ट्रीम रूल्स में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, समोआ जो, ब्रे वायट और फिन बैलर के बीच फैटल 5 वे मैच होगा।