चोट के बावजूद Great Balls of Fire पे-पर-व्यू में नजर आ सकते हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन

Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रॉन स्ट्रोमैन चोट की वजह से दूर रहने के बावजूद भी WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में मौजूद रहेंगे। अभी तक ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट के बाद वापसी को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को जिस वक्त चोट लगी थी, उस दौरान WWE ने बताया था कि स्ट्रोमैन चोट की वजह से करीब 6 महीने तक दूर रहेंगे। PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को लड़ने के लिए क्लीयरेंस दे दिया गया है यानी अफवाहों पर विश्वास किया जाए तो स्ट्रोमैन जल्द ही रिंग में दिख सकते हैं। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर WWE की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब ऐसा लग रहा है चोट पर बिना किसी तरह के अपडेट के बावजूद ब्रॉन स्ट्रोमैन ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में नजर आ सकते हैं। अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ के अगले पीपीवी में वापसी करेंगे तो वो ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के मैच में दखल दे सकते हैं। आपको बता दें कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पेबैक में रोमन रेंस के साथ हुए मैच में खुद को इंजर्ड कर लिया था। बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के कंधे पर एंबुलेंस के गेट से कई बार वार किए थे। उस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को जीत नसीब हुई थी। पेबैक के मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बैकस्टेज जा रहे रोमन रेंस पर अटैक करने की सोची, लेकिन रोमन रेंस रास्ते से हट गए और ब्रॉन स्ट्रोमैन सीधा एंबुलेंस के गेट से टकराए और गेट टूट गया। उसके बाद रोमन रेंस ने स्ट्रोमैन की जमकर धुलाई की। पिटाई की वजह से स्ट्रोमैन की कोहनी पर गंभीर चोट लगी। चोट के बावजूद भी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 15 मई 2017 के रॉ में एंट्री की लेकिन उस दौरान रोमन रेंस ने उन्हें बहुत मारा और बाद में स्ट्रोमैन को कोहनी की सर्जरी करवानी पड़ी WWE रॉ का अगले पीपीवी 9 जुलाई को होगा। पहले ऐसा माना जा रहा था कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होगा, लेकिन स्ट्रोमैन की चोट के कारण WWE ने ये प्लान कैंसल कर दिया और अब WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच मैच होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now