पिछले हफ्ते WWE रॉ में फैंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन का खतरनाक अवतार दिखा, जब उन्होंने लोहे से बने बड़े स्ट्रक्चर को केन और ब्रॉक लैसनर के ऊपर गिरा दिया। स्ट्रोमैन को पिछले हफ्ते की गई गलती की सजा रॉ में मिली। ब्रॉन स्ट्रोमैन को कर्ट एंगल ने रॉ में फायर (निकाल दिया) कर दिया लेकिन थोड़े समय बाद ही कर्ट एंगल ने एलान किया कि स्टैफनी मैकमैहन ने उन्हें रीहायर (कंपनी में फिर से जोड़ना) कर लिया है। कर्ट एंगल और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ की शुरुआत की और पिछले हफ्ते हुई घटना को लेकर बात की। लेकिन मॉन्स्टर अमंग मैन ने एंगल की बात को अनसुना करते हुए कहा कि उनके दिल में जो आएगा, वही करेंगे। रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने उसके बाद रॉयल रम्बल में होने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के ट्रिपल थ्रैट मैच से स्ट्रोमैन का नाम हटा दिया और उन्हें रॉ से भी बेदखल कर दिया। BREAKING NEWS: #RAW General Manager @RealKurtAngle has FIRED @BraunStrowman!!! pic.twitter.com/Oujd4yrVjC — WWE (@WWE) January 16, 2018 ब्रॉन स्ट्रोमैन जब एरीना की बिल्डिंग से बाहर जा रहे थे, तो उन्हें WWE के सिक्योरिटी गार्ड्स को मारना शुरु कर दिया। उन्होंने किसी को शटर में मारा, किसी को टेबल पर फेंका तो किसी को दीवार में देकर मारा। ब्रॉन स्ट्रोमैन के सामने जो कुछ भी आया, वो उस तोड़ने लगे। "I'M NOT LEAVING UNTIL EVERYBODY GETS THESE HANDS!" Everybody run. #RAWpic.twitter.com/vU0Ni7kAlS — WWE (@WWE) January 16, 2018 मॉन्स्टर अमंग मैन स्ट्रोमैन यहीं नहीं रुके और उन्हें कर्ट एंगल के ऑफिस के कमरे की कुर्सियों, टीवी और दूसरे सामानों को तोड़ दिया। उसके बाद स्ट्रोमैन ने ट्रक को पलट दिया। ट्रक पलटने के बाद स्ट्रोमैन रिंग की तरह जाने के लिए रवाना हुए। उन्होंने WWE के कमेंटेटर माइकल कोल को पकड़ा और उन्हें फेंक दिया। MONSTER.#RAW@BraunStrowmanpic.twitter.com/CXWp6bxYdq — WWE (@WWE) January 16, 2018 GOOD NEWS: #RAW Commissioner @StephMcMahon has REHIRED @BraunStrowman! BAD NEWS: @BraunStrowman has just laid waste to @MichaelCole!@RealKurtAngle pic.twitter.com/lPawYn5dCt — WWE (@WWE) January 16, 2018 ब्रॉन स्ट्रोमैन ने साबित कर दिया है कि रॉयल रम्बल के ट्रिपल थ्रैट मैच में उनसे पार पाना केन और लैसनर के लिए आसान नहीं होने वाला है।