WWE ने कल एक बड़ा एलान किया था कि इस हफ्ते रॉ में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक बार फिर रोमन रेंस को खुली चेतावनी दे डाली। BREAKING: @WWERomanReigns and @BraunStrowman will compete in a #LastManStanding Match THIS MONDAY, LIVE on #RAW! https://t.co/30Lxtsl0HQ — WWE (@WWE) August 5, 2017 अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "रोमन इस बात का ध्यान रखना कि तुम अच्छे से अपनी नींद पूरी कर लो, क्योंकि जब मैं तुम्हें इस हफ्ते रॉ में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराउंगा, तो मुझे कोई भी बहाना नहीं चाहिए। " उस ट्वीट को फैंस नीचे देख सकते हैं: Make sure u get a good nights sleep I don't want no excuses when I'm standing over top of u!!! #LastManStanding#raw#ImNotFinishedWithYou — Braun Strowman (@BraunStrowman) August 7, 2017 रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी काफी पुरानी है और इन दोनों के बीच अबतक तीन बार बड़े स्तर पर मैच भी हो चुका है, जिसमें से दो बार बाजी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मारी, तो रोमन रेंस सिर्फ एक ही बार मैच जीत पाए। हालांकि इस हफ्ते रॉ में इन दोनों के बीच जो मैच होना है, वो लास्ट मैन स्टैंडिंग है और आंकड़ों पर नजर डाले, तो रोमन रेंस आजतक इस मैच को नहीं हारे हैं। इसी वजह से रोमन रेंस ने स्ट्रोमैन को धमकी दे डाली थी। पिछले हफ्ते भी रेंस vs स्ट्रोमैन vs समोआ जो के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था, जिसमें जीत रोमन रेंस की हुई थी। इसी वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन समरस्लैम पीपीवी में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच से पहले वो एक बार फिर रेंस को मात देना चाहेंगे और पिछले हफ्ते मिली हार का बदला भी वो उनसे लेना चाहेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन बिग डॉग पर भारी पड़ते हैं या फिर रोमन रेंस अपने यार्ड को मोंस्टर अमंग मैन को चित कर देंगे।