कोहनी की चोट की वजह से WWE रिंग से करीब 6 महीने के लिए दूर हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। फोटो में ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी कोहनी को दिखा रहे हैं, जिसका ऑपरेशन हुआ है। 33 साल के ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "ऑपरेशन के बाद कोहनी का हाल कुछ ऐसा हो गया है। ये दर्द उससे काफी कम है, जब मैं ठीक होने के बाद अपने विरोधियों को दूंगा। अभी हमारी दुश्मनी खत्म नहीं हुई है"। This is what a shattered elbow looks like!!!! This pain is nothing compared to what I'm going to unleash as soon as I'm healed!!!! #ImNotFinishedWithYou A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on May 22, 2017 at 2:26pm PDT आपको बता दें कि चोटिल होने से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के साथ फाइट में लगे हुए थे। पेबैक में हुए मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को हराया था। पेबैक के मैच में दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे को बुरी तरह से मारा, जिसके बाद दोनों को चोट लगी। इस बात की जानकारी कर्ट एंगल ने रॉ में आकर दी थी। बाद में पता चला कि ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट काफी गंभीर है और उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ेगी। स्ट्रोमैन की सर्जरी हो गई है और वो फिलहाल रिंग से करीब 6 महीने दूर रहेंगे। पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन का कोहनी का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कभी-कभी जिंदगी में अनचाही मुश्किलें आ जाती हैं। हम कैसे इन मुश्किलें के सामने करते हैं, यही सबसे बड़ा अंतर बनता है। मुझे बेस्ट बनने से कोई नहीं रोक सकता"। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने करियर में काफी लेट प्रोफेशनल रैसलिंग की ट्रेनिंग शुरु की थी। लेकिन 33 साल का ये सुपरस्टार जल्द ही कामयाबी की ऊंचाई तक चला गया। उन्होंने साल 2015 में वायट फैमिली के सदस्य के रूप में डैब्यू किया था। WWE और फैंस ब्रॉन स्ट्रोमैन के जल्द सही होने की कामना कर रही है।