बीती रात लंदन के O2 एरीना में हुई WWE रॉ के दौरान एक ऐसी घटना हो गई, जिसकी वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी आहत होंगे। 27 अप्रैल को सऊदी अरब के जेद्दाह में स्ट्रोमैन ने 50 मैन रॉयल रम्बल मैच जीता था। मैच जीतने के बाद उन्हें एक खास ट्रॉफी और बैल्ट से नवाजा गया था। WWE रॉ के 4 मैन टैग टीम मैच के दौरान स्ट्रोमैन को मिली ट्रॉफी टूट गई। स्ट्रोमैन द्वारा ट्रॉफी जीतने के बाद जब भी कोई मैच हुआ है तो WWE उस ट्रॉफी को रिंग साइड पर सजाकर रख देती है। लेकिन हालिया रॉ एपिसोड के दौरान ट्रॉफी की किस्मत बुरी साबित हुई। मैच के आखिरी पलों के दौरान ड्रू मैकइंटायर रिंग के बाहर चले गए और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भागते हुए शोल्डर टैकल कर ड्रू को गिरा दिया। गिरने के बाद पलटते हुए ड्रू का पैर ट्रॉफी से जा लगा और ट्रॉफी गिरकर टूट गई। Strowman killing two birds with one stone. RIP trophy. #RAW pic.twitter.com/Ov6BJJz7Wo — NXTFanNation (@NXTFanNation) May 15, 2018 pic.twitter.com/BZBgv3SJQA — TDE Wrestling (@totaldivaseps) May 15, 2018 ऊपर दिए गए ट्वीट के जरिए आप देख सकते हैं कि आखिर ट्रॉफी का गिरने के बाद क्या हाल हुआ है। द मॉन्स्टर अमंग मैन की ट्रॉफी को रिपेयर कर उन्हें दिया जा सकता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है और उनकी नजरें अगले महीने होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी पर टिकी होंगी, जहां वो बैल्ट जीतकर चैंपियन बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें कि ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में स्ट्रोमैन ने 41वें नंबर पर एंट्री करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। मैच के दौरान उन्होंने 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का काम किया था और सबसे ज्यादा स्टार्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोमन रेंस के नाम था। 1 मिनट 25 सेकेंड से इस वीडियो में आप उस घटना को देख सकते हैं, जिसकी वजह से स्ट्रोमैन की ट्रॉफी का बुरा हश्र हुआ