इस साल रैसलमेनिया 34 की सबसे स्टार स्टोरी ब्रॉन स्ट्रोमैन की थी। उन्हें रैसमलेनिया में अपना टैग टीम पार्टनर चुनना था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रैसलमेनिया में पहली बार चैंपियनशिप जीतकर इतिहास भी रच दिया। और उन्होंने निकोलस नाम के बच्चे को अपना पार्टनर चुनकर चौंका दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये बताया कि क्यों उनके लिए रैसलमेनिया खास था। इस बार जो ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बताया ऐसे उन्हें पहले कभी नहीं देखा। रैसलमेनिया की स्ट्रोमैन की फोटो में पहली बार ब्रॉन स्ट्रोमैन के माता-पिता नजर आए। ब्रॉन स्ट्रोमैन के पिता सॉफ्टबॉल के लैजेंड प्लेयर रहे है। ब्रॉन स्ट्रोमैन का असली नाम एडम जोसेफ स्शेर है। WWE में वो सबसे ताकतवार इंसान है। ब्रॉन स्ट्रोमैन के पिता का नाम रिक स्शेर है। उन्होंने भी सॉफ्टबॉल में बहुत नाम कमाया।  ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस बार इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू देने वाला पोस्ट डाला। जब उन्होंने रैसलमेनिया में इतिहास रचा थो उनके सामने उऩके माता पिता थे। वो फ्रंट लाइन में वहां पर बैठे हुए थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इसे साझा किया। शायद इससे पहले कभी ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस तरीके का पोस्ट डालते हुए नहीं देखा। Still at a loss for words about #Wrestlemania and the fact that my mom and dad got to be ringside front row while I made history!!!!! I took this picture of them beside my ugly mug on our way out of the building because my mom freaked out when she saw it. #IAmTheLuckiestManInTheWorld #familyiseverything #MonsterAmongMomAndDad I can’t thank @wwe enough for what they have done for me and my family!!!!! A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on Apr 12, 2018 at 2:59pm PDT स्ट्रोमैन के पिता काफी अच्छे इंसान है। उनका नाम काफी चर्चित है। जब स्ट्रोमैन ने ये टाइटल जीता था तो उनके पिता खुशी के मारे उछल गए थे। स्ट्रोमैन के पिता अब काफी बूढ़े हो चुके है। स्ट्रोमैन ने अपनी माता-पिता को काफी सम्मान देते हुए ये दिल छू देने वाला पोस्ट लिखा। तभी उन्होंने इस रैसलमेनिया को अपने लिए खास बताया। Words can not express what this picture means to me and what that moment meant. To have my mom and dad and one of my best friends ring side to see me take my first #Wrestlemania moment to date is the greatest things I’ve been able to do in my life!!!!! Thank you to all my fans that made this so special and thank you Nicolas for memories I will cherish for the rest of my life. #blessed #humble #greatful #ThankYou #wwe #braunstrowman #themonsteramongmen #ILoveMyJob #OneLuckyCountryBoy A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on Apr 10, 2018 at 7:43am PDT ब्रॉन स्ट्रोमैन को कद WWE में आए दिन ऊंचा होते जा रहा है। साल 2017 उऩके ही नाम रहा है। आगे भी अब उनका नाम कई बड़े इवेंट में डाला गया है। इस समय उन्हें टक्कर देने वाला कोई नहीं है।