इस साल रैसलमेनिया 34 की सबसे स्टार स्टोरी ब्रॉन स्ट्रोमैन की थी। उन्हें रैसमलेनिया में अपना टैग टीम पार्टनर चुनना था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रैसलमेनिया में पहली बार चैंपियनशिप जीतकर इतिहास भी रच दिया। और उन्होंने निकोलस नाम के बच्चे को अपना पार्टनर चुनकर चौंका दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये बताया कि क्यों उनके लिए रैसलमेनिया खास था। इस बार जो ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बताया ऐसे उन्हें पहले कभी नहीं देखा।
रैसलमेनिया की स्ट्रोमैन की फोटो में पहली बार ब्रॉन स्ट्रोमैन के माता-पिता नजर आए। ब्रॉन स्ट्रोमैन के पिता सॉफ्टबॉल के लैजेंड प्लेयर रहे है। ब्रॉन स्ट्रोमैन का असली नाम एडम जोसेफ स्शेर है। WWE में वो सबसे ताकतवार इंसान है। ब्रॉन स्ट्रोमैन के पिता का नाम रिक स्शेर है। उन्होंने भी सॉफ्टबॉल में बहुत नाम कमाया।
स्ट्रोमैन के पिता काफी अच्छे इंसान है। उनका नाम काफी चर्चित है। जब स्ट्रोमैन ने ये टाइटल जीता था तो उनके पिता खुशी के मारे उछल गए थे। स्ट्रोमैन के पिता अब काफी बूढ़े हो चुके है। स्ट्रोमैन ने अपनी माता-पिता को काफी सम्मान देते हुए ये दिल छू देने वाला पोस्ट लिखा। तभी उन्होंने इस रैसलमेनिया को अपने लिए खास बताया।
Advertisement