मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद हुए रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी की। पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच के बाद बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन को कोहनी में चोट लगी थी। जिसके बाद रोमन रेंस ने रॉ में वापसी की। वापसी करने के बाद रोमन रेंस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रोमन रेंस को कहा, "मैंने कहा था कि मेरी और तुम्हारी दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है।"
जब ब्रॉन स्ट्रोमैन चोटिल हुए, तब WWE ने बयान जारी कर कहा था कि स्ट्रोमैन करीब 6 महीने के लिए रिंग से दूर रहेंगे। अब लगता है कि WWE ने ऐसा सिर्फ सस्पेंस बनाने और स्टोरीलाइन को ध्यान में रखकर कहा था। रॉ में जिस समय रोमन रेंस और समोआ जो के बीच मैच चल रहा था, तभी स्क्रीन पर एंबुलेंस एरीना में आती हुई दिखाई दी, जिसमें से ब्रॉन स्ट्रोमैन निकले। उन्हें देखकर रोमन रेंस हक्के-बक्के रह गए और स्ट्रोमैन को फैंस की तरह से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा मिली दखल का फायदा उठाते हुए समोआ जो ने रोमन रेंस को कोकिना क्लच में जकड़कर मैच अपने नाम कर लिया। उसके बाद रोमन रेंस ने रिंग में आकर ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में एंबुलेंस मैच के लिए रोमन रेंस को चैलेंज किया। दोनों स्टार्स का सामना 9 जुलाई को टैक्सस में होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में होगा। आपको बता दें कि रोमन रेंस ने पहले ही एलान कर दिया है कि वो समरस्लैम में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर होंगे। अब देखने वाली बात है कि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में होने वाले मैच से समरस्लैम के प्लान पर क्या प्रभाव पड़ता है। हालांकि ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा किए गए अटैक के बाद से रोमन रेंस की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अगले हफ्ते होने वाले रॉ में रोमन रेंस जरूर कुछ बड़ा कदम उठा सकते हैं।