WWE सुपरस्टार और मिस्टर मनी इन द बैंक ब्रॉन स्ट्रोमैन 2 दिन के भारत दौरे पर थे। इस दौरान वो मुंबई और हैदराबाद गए। स्ट्रोमैन ने यहां मीडिया से बात की, अपने काफी सारे फैंस से मिले और कुछ चैरिटी के काम भी किए। अपने 2 दिवसीय दौरे के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी व्यस्त भी रहे। स्ट्रोमैन ने इन 2 दिनों में भारत में क्या-क्या किया, आप नीचे फोटोज के जरिए देख सकते हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन WWE के काफी बड़े फैन हैं। वो पिछले साल दिसंबर में हुए लाइव इवेंट के दौरान भी नजर आए थे, उन्होंने मुंबई में स्ट्रोमैन से मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय बिताया।
Ad
किसी बॉलीवुड हीरो की तरह मुंबई में हुई मॉन्स्टर की एंट्री
पारंपरिक अंदाज में माथे पर तिलक लगाकर किया गया स्ट्रोमैन का स्वागत
एक शो के दौरान कुछ लोगों के साथ 'मॉन्स्टर इन द बैंक'
संडे धमाल शो पर पहुंचे स्ट्रोमैन
WWE संडे धमाल के होस्ट से बातचीत करते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन
बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक साथ काफी अच्छा समय बिताया
मीडिया से बात करने और फैंस से मिलने से पहले पोज़ देते हुए स्ट्रोमैन
हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में कैंसर के मरीजों से मिले स्ट्रोमैन
हैदराबाद में स्ट्रोमैन ने अपने एक सुपरफैन से बात की, ये फैन इस लम्हे को कभी नहीं भुला पाएगा
नमस्ते इंडिया, अच्छा अब चलता हूं !
Edited by Staff Editor