WWE सुपरस्टार और मिस्टर मनी इन द बैंक ब्रॉन स्ट्रोमैन 2 दिन के भारत दौरे पर थे। इस दौरान वो मुंबई और हैदराबाद गए थे। स्ट्रोमैन ने यहां मीडिया से बातें की थी, अपने काफी सारे फैंस से मिले और कुछ चैरिटी के काम भी किए थे। अपने 2 दिवसीय दौरे के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी व्यस्त भी रहे। अब स्ट्रोमैन इंडिया से वापस यूएस पहुंच गए हैं। जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने अपने दौरे के अनुभव के बारे में बताया। एक बॉलीवुड हीरो की तरह स्ट्रोमैन ने इंडिया में एंट्री की थी। जबकि पारंपरिक अंदाज में माथे पर तिलक लगाकर स्ट्रोमैन का स्वागत किया गया था। एक शो के दौरान कुछ लोगों के साथ मिस्टर मनी इन द बैंक में दिखाई दिए थे। लोकप्रिय शो संडे धमाल में दस्तक दी साथ ही होस्ट से बातचीत की। इतना ही नहीं स्ट्रोमैन ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ काफी अच्छा समय बिताया था। अपने रुप खतरनाक मूव्स से रैसलर्स को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले स्ट्रोमैन खुद हैदराबाद के एक अस्पताल में कैंसर मरीजों से मिलने भी पहुंचे थे। जिसके बाद स्ट्रोमैन ने भारत के रिवाजों के साथ हाथ जोड़ते हुए अपना भारत दौरा खत्म किया। अब स्ट्रोमैन यूएस पहुंच गए है, जिसके बाद वो अपना WWE में काम संभाल लेंगे। हालांकि स्ट्रोमैन को भारत आकर काफी अच्छा लगा जिसके लिए उन्होंने अपने अनुभव को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। Just landed back in the #Usa after 26 hours of travel from #hydrabad #india had a great time meeting the #wweuniverse in India and I can’t thank you enough for the warm welcome and the treatment you gave me!!! #wwe #wweindia #NoOnesEverGivenMeFlowersBefore #monsteramongmen #monstertour #braunstrowman oh and ps I love the @vertx_official pants I’m wearing right here comfy and classy use promo code monsterarms for 25% off everything on @vertx_official site!!! A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on Jul 22, 2018 at 5:00pm PDT "26 घंटे की ट्रेवल करने के बाद मैं यूएस पहुंच गया हूं। इंडिया में मैंने काफी अच्छा वक्त बिताया, सिर्फ एक धन्यवाद इंडिया के लिए काफी नहीं होगा। मेरा स्वागत इंडिया में बहुत अच्छा था। भारत का धन्यवाद करता हूं ।" खैर, ये पहले मौका नहीं है जब भारत में कोई WWE सुपरस्टार आया है। स्ट्रोमैन ने अपने शब्दों में साफ कर दिया है कि भारत दौरा उनते लिए काफी मजेदार रहा है। अब देखना होगा कि समरस्लैम से पहले स्ट्रोमैन WWE में क्या करते हैं।