इस बार की रॉ में हमने देखा की न्यू डे ने अपने फनी अंदाज़ से निकलते हुए वायट फ़ैमिली को उनके घर में जाकर चुनौती दी, भले ही इस लड़ाई में न्यू डे की काफी पिटाई हुई हो। पर न्यू डे का सिरियस होना भी एक अलग बात है। हमने देखा की वायट फ़ैमिली के कंपाउंड में काफी खतरनाक लड़ाई हुई। इस बारे में कुछ वायट फॅमिली के सदस्य ने ट्वीट करके अपनी चोट दिखाई। जी हाँ, ब्रॉन स्ट्रोमन ने इस लड़ाई के बाद ट्वीट करके अपने हाथ की चोट दिखाई, उन्हे इस लड़ाई के बाद हाथ में गंभीर चोट आई है, उनका हाथ ऊपर से थोड़ा फट गया है, जो इस ट्वीट में साफ दिख रहा है।
WWE ने वैसे अभी तक इस चोट के बारे में कुछ नहीं कहा है इसका मतलब ये है की ब्रॉन की चोट ज़्यादा गंभीर नहीं है। अब देखते हैं की ब्रॉन कब और किस मौके पर रिंग में देखते हैं। वैसे ये भी एक बड़ी चर्चा हो रही है की वायट फॅमिली रॉ में ही रहेगी, और ड्राफ्ट के समय इस टीम से एक नया सदस्य भी जुड़ सकता है, और ये सदस्य ब्रे वायट की इमेजनरी बहन सिस्टर एबीगेल हो सकती हैं।