Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉन स्ट्रोमैन को लगी चोट के कारण इस हफ्ते की रॉ निराशाजनक थी। इस हफ्ते की रॉ लंदन में हुई थी, लेकिन यह ज्यादा छाप नहीं छोड़ पाया। पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस की धुनाई करने के बाद स्ट्रोमैन को चोट लग गई थी। चोट के बावजूद स्ट्रोमैन इस हफ्ते रॉ में प्लास्टर के साथ आए, लेकिन WWE यूनिवर्स को यह बात समझ में नहीं आई कि यह मामला सच है या ड्रामा। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी चोट के कारण अंतिम समय में प्लैन को बदलना पड़ा। इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि असल प्लैन थे क्या, लेकिन एक रिपोर्ट की माने, तो स्ट्रोमैन ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने वाले थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रेंस की लड़ाई एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में खत्म हो जाएगी , लेकिन यह स्ट्रोमैन के ठीक होने पर ही निर्भर करता है। अगर यह मैच नहीं होता, तो रेंस की फिउड ब्रे वायट के साथ हो सकता है। मंडे नाइट रॉ स्ट्रोमैन की चोट के अलावा भी बहुत कारणों की वजह से खराब रही। काफी समय से रॉ कोई भी छाप नहीं छोड़ पाई है।