साल 2016 में हुए WWE ड्राफ्ट के बाद से ही कंपनी में ब्रॉन स्ट्रोमैन की बुकिंग किसी मॉन्स्टर की तरह हुई है। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस साल के रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा नहीं ले पाए क्योंकि वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ रहे थे। इससे पहले 2017 के रॉयल रम्बल मैच में स्ट्रोमैन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इस साल के रॉयल रम्बल मैच को हुए सिर्फ 1 ही महीना बीता है, लेकिन WWE फैंस अगले साल के रॉयल रम्बल मैच को लेकर कयास लगाने लगए हैं। BetWrestling.com के मुताबिक, ब्रॉन स्ट्रोमैन अभी से अगले साल के रॉयल रम्बल मैच को जीतने के दावेदार माने जा रहे हैं। रॉयल रम्बल 2019 मैच के लिए स्ट्रोमैन फेवरेट हैं, उनके बाद रोमन रेंस दूसरे स्थान पर हैं जबकि ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और एजे स्टाइल्स तीनों ही सुपरस्टार तीसरे स्थान पर हैं। ब्रॉक लैसनर शायद रैसलमेनिया के बाद WWE का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में स्ट्रोमैन कंपनी में उनकी जगह को भर सकते हैं। इस वजह से स्ट्रोमैन को जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन में वो सारे काबिलियत मौजूद है, जोकि WWE के किसी बड़े सुपरस्टार में होनी चाहिए। वो क्राउड को एंटरटेन कर सकते हैं, तगड़े और लम्बे मैच लड़कर रिंग में तबाही भी मचा सकते हैं। WWE में फिलहाल के हालात को मद्देनजर रखते हुए कहा जा सकता है कि इलायस के साथ दुश्मनी में हैं। लेकिन डेव मैल्टजर की मानें तो स्ट्रोमैन को आखिरी समय में रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट मैच में जगह दी जा सकती है, इस कारण ये ट्रिपल थ्रैट मैच बन जाएगा। द मॉन्स्टर अमंग मैन स्ट्रोमैन आज नहीं तो कल रैसलमेनिया को हैडलाइन जरूर करेंगे।