रोमन रेंस के हाथों हारने के बाद भयानक गुस्सा हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन

एलिनिमेशन चैंबर मैच रोमन रेंस ने जीता लेकिन दिल ब्रॉन स्ट्रोमैन ने फैंस का जीता। उन्होंने इस बार एलिनिमेशऩ चैंबर मैच में पांच सुपरस्टार्स को एलिनिमेट किया और फैंस के बीच रोमांच बढ़ा दिया। फैंंस यहीं सब देखना चाहते थे और स्ट्रोमैन ने वो फैंस को दिखाया। हालांकि इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी ब्रॉन स्ट्रोमैन हार गए। एक बार फिर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रैसलमेनिया में उनके पास लड़ने का मौका था। लेकिन ये मौका अब रोमन रेंस के पास पहुंच गया।

Ad

फैंस तो ब्रॉन स्ट्रोमैन के प्रदर्शऩ से खुश है लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन दुखी और भयंकर गुस्सा हैं। बैकस्टेज में जब एंकर ने उनसे चैंबर मैच को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं बोला और एंकर को इतने भयंकर गुस्से से देखा एंकर डर गए। और पीछे हट गए।

EXCLUSIVE: No words can explain how @BraunStrowman is feeling after tonight's Men's #EliminationChamber Match... pic.twitter.com/1suOobtjcZ

— WWE (@WWE) February 26, 2018 वैसे स्ट्रोमैन का गुस्सा होना भी लाजिमी है। क्योंकि हमेशा वो शानदार प्रदर्शऩ करते है और इसका इनाम उन्हें नहीं मिलता। फैंस जो चाहते है वो सब करते है लेकिन स्ट्रोमैन जो चाहते है वो उन्हें नहीं मिलता। बहुत मुश्किल से रोमन रेंस ने अंत में उन्हें हराया। 3 सुपरमैन पंच और 2 स्पीयर खाने के बाद रोमन रेंस ने उन्हें हराया। ये ही नहीं मैच के बाद उन्होंने पूरी तरीके से रोमन रेंस के ऊपर अपना गुस्सा निकाला। दो पॉवरबॉम्ब और उसके बाद पॉड में रोमन रेंस को उन्होंने फेंक दिया।

फिलहाल फैंस को अब कल होने वाली रॉ का इंतजार है। यहां एक बार फिर गुस्से में आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन सभी को तहस नहस कर सकते हैं। क्योंकि कल की रॉ में ब्रॉक लैसनर भी आएंगे। पॉल हेमेन ने पहले ही इस बात का एलान कर दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications