WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच फिर से फैंस को देखने को मिल सकता है

Ankit

CageSide Seats के मुताबिक ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन का फिउड अभी खत्म नहीं हुआ है, जबकि नो मर्सी के बाद भी इस दोनों का मैच हो सकता है। रैसलमेनिया 34 के बाद ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है। ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच नो मर्सी पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए के हुआ था। इस शानदार मैच में द बीस्ट ने स्ट्रोमैन को मात देकर अपनी बादशाहत को कायम रखा था। WWE में ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट रैसलमेनिया 34 तक है, बताया जा रहा है एक बार कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद वो UFC में कदम रख सकते हैं। काफी समय से कयास लगाया जा रहा है कि लैसनर UFC में जॉन जॉन्स का सामना करने वाले हैं। आपको बता दे कि जॉन जॉन्स अभी UFC से सस्पेंड है। वहीं उम्मीद ये भी की जा रहा है कि रैसलमेनिया के बाद लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया जाएगा और नए कॉन्ट्रैक्ट के चलते लैसनर का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ देखने को मिलेगा। रैसलमेनिया के बाद भी फैंस को अच्छा रोमांच WWE में देखने को मिल सकती है। खैर, नो मर्सी में मिली जीत के बाद ब्रॉक लैसनर ने रॉ के एपिसोड में शिरकत नहीं की थी लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना गुस्सा रेड ब्रांड के सुपरस्टार्स पर निकाला था। स्ट्रोमैन ने पहले कर्ट हॉकिंस को मारा फिर टैग टीम चैंपियन डीन एम्ब्रोज पर जीत दर्ज की। फिलहाल अभी तक ब्रॉक के नए विरोधी का नाम सामने नहीं आया है। खबरों के मुताबिक फिन बैलर को अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मिल सकता है।